भिलाई: उमदा इलाके में अवैध गुटखा फैक्ट्री चलाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. रेड के दौरान पुलिस ने मौके से 85 बोरा नकली गुटखा बरामद किया. मौके से नकली गुटखे की खेप के साथ साथ गुटखा बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला मशीन भी मिला है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया है. नकली गुटखा बनाने का मास्टरमाइंड अबतक नहीं पकड़ा गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी साजिद खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस पकड़े गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
नकली गुटखा फैक्ट्री पर रेड: सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि उमदा इलाके में अवैध तरीके से नकली पान मसाला बनाया जा रहा था. मौके पर जब हमने रेड किया तो वहां से बड़ी मात्रा में नामी ब्रांड के नाम पर नकली गुटखा की पैकिंग की जा रही थी. पुलिस को लगातार कई दिनों से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी. शिकायत के बाद एसपी ने पुलिस को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. भिलाई तीन के उमदा में जब हम पहुंचे तो वहां से 85 बोरा नकली गुटखा हमने बरामद किया. नकली गुटखे के साथ वहां से मशीन भी बरामद की है.
गरुवार सुबह तीन बजे हमने रेड की कार्रवाई की. देर रात से ही पुलिस की टीमें इलाके में निगरानी कर रही थी. सुबह के वक्त जब एक गाड़ी वहां से निकली तो हमने उस गाड़ी की तलाशी ली. जांच के दौरान गाड़ी से बड़ी मात्रा में नकली गुटखा मिला. इस दौरान फैक्ट्री में पुलिस की रेड होने का पता चल गया. फैक्ट्री में जमा लोग जबतक भाग पाते हमने मौके से दस लोगों को दबोच लिया.: हरीश पाटिल, सीएसपी, छावनी
आरोपी शाजिद खान की तलाश: छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि गाड़ी से साठ बोरा और फैक्ट्री से 25 बोरा नकली गुटखा बरामद हुआ. पकड़े गए नकली गुटखे के बोरों की संख्या में कुल 85 है. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनसे फैक्ट्री मालिक के बार में पूछताछ की जा रही है. जांच में इस बात का पता चला है कि नकली गुटखा बनाने का काम छावनी इलाके का साजिद खान कर रहा था. पुलिस की टीमें अब साजिद खान की तलाश में दबिश दे रही है.