भीलवाड़ा. प्रदेश की सरकार अवैध खनन के खिलाफ सख्त रूख अपना रही है, लेकिन भीलवाड़ा जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं करने के कारण बजरी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है. भीलवाड़ा व ब्यावर जिले की सरहद से गुजरने वाली खारी नदी में अत्यधिक अवैध बजरी खनन हो रहा है. भीलवाड़ा जिले के सैकड़ों ट्रैक्टरों से दिन रात बजरी का दोहन किया जा रहा है. इस बीच ब्यावर जिले की बिजयनगर पुलिस ने अवैध बजरी माफिया पर कार्रवाई भी की है, जिससे सरकार को एक करोड़ रुपए का राजस्व भी मिला है.
प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांशु पंथ ने भी प्रदेश के प्रत्येक जिले के कलेक्टर व एसपी के संग मीटिंग कर अवैध खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह ने पिछले एक माह में कई सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने नदी में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर व जेसीबी को भी जब्त किया है, जिससे सरकार को एक करोड़ का राजस्व मिला है. लेकिन खारी नदी के भीलवाड़ा जिले की एरिया में अभी भी अवैध बजरी दोहन नहीं रूक रहा है.
भीलवाड़ा खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी काबरा ने कहा कि जिले में अवैध बजरी खनन पर सतत कार्रवाई की जा रही है. जिले में चार बजरी की लीज चालू है. वहीं बनास नदी में जो पहले लीज थी, वो समाप्त हो गई है. वहां नये खनन पट्टों की कार्रवाई जारी है. अवैध खनन को रोकने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. अब तक हमने जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर पुलिस, राजस्व ,परिवहन व माइनिंग विभाग का संयुक्त अभियान चलाया है जिससे 15 मई तक जिले में 90 से ज्यादा प्रकरण बनाए गए हैं और 32 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही सवा करोड़ रुपए की पेनल्टी अर्जित की है.
इसे भी पढ़ें- परवन नदी पर खनन के मामले में खान विभाग ने वसूली 32.19 लाख रुपए की पेनल्टी - illegal mining in Baran
उन्होंने कहा कि खारी नदी में अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी. खारी नदी में लीज समाप्त हो गई है. अब नए ऑक्शन हो चुके हैं. हम अवैध बजरी दोहन की चेकिंग कर रहे हैं. शिकायत मिलेगी तो तत्काल कार्रवाई करेंगे. खारी नदी में 7 प्लॉट ऑक्शन करवाए थे, उसमें से 6 प्लॉट का सफल आवंटन हुआ है. एक प्लॉट का आवंटन नहीं हुआ है, जिसे वापस आक्शन में डालेंगे. वहीं जिनका प्लॉट ऑप्शन हुए हैं, पर्यावरण स्वीकृति मिलने के बाद ही वो बजरी खनन कार्य कर पाएंगे. बजरी खनन के खिलाफ जिला स्तर पर टास्क फोर्स बनी हुई है. वो निगरानी कर रही है. खारी नदी में जो अवैध बजरी का दोहन हो रहा है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.