चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने पुलिस के साथ बेंगू थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थों तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. लगभग ढाई क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा सहित कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में बस्सी, फतेहपुर से कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे की तरफ आने वाली एक्स एल 6 कार में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा का परिवहन किया जा रहा है.
जिला विशेष टीम ने तत्काल बेंगू थाना पुलिस को अवगत कराया जिस पर थाने से उप निरीक्षक हमेर लाल ने जाप्ते सहित कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर बस्सी, फतेहपुर की तरफ से आने वाले रास्ते पर पहुंच नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान डीएसटी की सूचना के मुताबिक बस्सी फतेहपुर की तरफ से आती हुई एक सफेद रंग की एक्स एल 6 कार दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर चालक नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले गया, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया. पुलिस टीम को लगातार पीछा करते हुए देख चालक व उसके साथी ने गाड़ी को हाइवे के किनारे पर रोक कर भागने का प्रयास किया.
पुलिस टीम ने चालक के साथी को बड़ी मुश्किल से पकड़ा. वहीं चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की, लेकिन चालक भाग निकला. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो 17 कट्टों में भरा हुआ 256.100 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला. पुलिस ने अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर चालक के साथी श्रीगंगानगर जिले के रघुनाथपुरा निवासी मनीष पुत्र राम लाल नाई को गिरफ्तार व चालक बीकानेर जिले के नोखा निवासी नेमाराम जाट को नामजद कर लिया है. पुलिस थाना बेंगू पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकारण दर्ज किया.