मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के कोयलांचल नगरी चिरमिरी में अवैध कोयले का भंडारण पकड़ा गया है. गोदरीपारा स्थित शनि मंदिर के सामने एक मकान में करीब 60 टन अवैध कोयला जमा करके रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर कोयले को जब्त कर लिया. अधिकारियों के मुताबिक जब्त किए गए कोयले की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है.
1000 बोरियों में था भरा कोयला : तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने बताया कि छापा मारने के दौरान 1000 से अधिक बोरियों में कोयला भरा हुआ पाया गया. ये कोयला कहां से आया और किसका है, इस पर फिलहाल जांच जारी है. जब्त किए गए कोयले पर छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2009 एवं खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
गुप्त सूचना पर छापा मारा गया और 60 टन कोयला जब्त किया गया.कोयले का मालिक अभी तक पकड़ में नहीं आया है और जांच जारी है- दयानंद तिग्गा, खनिज अधिकारी
अवैध कोयला भंडारण पर सख्ती : इस कार्रवाई ने जिले में अवैध कोयला भंडारण को लेकर चल रहे गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाते हुए यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि इस तरह के मामलों पर पूरी तरह से कैसे रोक लगाई जा सके. राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम जब्त किए गए कोयले के स्रोत और इसके पीछे शामिल लोगों की जानकारी जुटा रही है.ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.