ETV Bharat / state

इनोवेशन श्रेणी में टॉप 10 में आई IIT मंडी, मिला ये स्थान - IIT mandi in Innovation Category - IIT MANDI IN INNOVATION CATEGORY

IIT Mandi in Innovation Category: आईआईटी मंडी को इस बार इनोवेशन श्रेणी में टॉप-10 में शामिल किया है. यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है. डिटेल में पढ़ें खबर...

IIT MANDI
आईआईटी मंडी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 10:27 PM IST

मंडी: आईआईटी मंडी ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की इनोवेशन श्रेणी में 8वां स्थान हासिल किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नई दिल्ली में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग के नौवें संस्करण के परिणामों की घोषणा की.

इनोवेशन श्रेणी के अलावा, आईआईटी मंडी ने अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय प्रगति की है. इसके अलावा आईआईटी मंडी ने इस साल इंजीनियरिंग श्रेणी में अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 31वां और समग्र श्रेणी में 72वां स्थान हासिल किया है.

संस्थान की इस उपलब्धि पर आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. कुमार संभव पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा "यह सफलता आईआईटी मंडी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स और यहां के शिक्षकों के बीच इनोवेशन की संस्कृति के साथ एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आने वाले समय में भी संस्थान देश की तकनीकी उन्नति में योगदान देगा.

बता दें कि एनआईआरएफ के नौवें संस्करण में विभिन्न श्रेणियों जैसे कि समग्र, विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा और वास्तुकला में रैंकिंग शामिल है. इस साल तीन नई श्रेणियां शुरू की गई हैं, जिसमें मुक्त विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और राज्य द्वारा वित्तपोषित सरकारी विश्वविद्यालय शामिल हैं.

बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी साल 2009 में स्थापित हुआ था. यह शैक्षणिक उत्कृष्टता और तकनीकी नवाचार के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है. IIT मंडी का कैंपस मंडी शहर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर कामंद और साल्गी गांवों में उहल नदी के बाएं किनारे पर है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए पंजाब के 2 प्रोफेसर, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

मंडी: आईआईटी मंडी ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की इनोवेशन श्रेणी में 8वां स्थान हासिल किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नई दिल्ली में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग के नौवें संस्करण के परिणामों की घोषणा की.

इनोवेशन श्रेणी के अलावा, आईआईटी मंडी ने अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय प्रगति की है. इसके अलावा आईआईटी मंडी ने इस साल इंजीनियरिंग श्रेणी में अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 31वां और समग्र श्रेणी में 72वां स्थान हासिल किया है.

संस्थान की इस उपलब्धि पर आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. कुमार संभव पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा "यह सफलता आईआईटी मंडी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स और यहां के शिक्षकों के बीच इनोवेशन की संस्कृति के साथ एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आने वाले समय में भी संस्थान देश की तकनीकी उन्नति में योगदान देगा.

बता दें कि एनआईआरएफ के नौवें संस्करण में विभिन्न श्रेणियों जैसे कि समग्र, विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा और वास्तुकला में रैंकिंग शामिल है. इस साल तीन नई श्रेणियां शुरू की गई हैं, जिसमें मुक्त विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और राज्य द्वारा वित्तपोषित सरकारी विश्वविद्यालय शामिल हैं.

बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी साल 2009 में स्थापित हुआ था. यह शैक्षणिक उत्कृष्टता और तकनीकी नवाचार के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है. IIT मंडी का कैंपस मंडी शहर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर कामंद और साल्गी गांवों में उहल नदी के बाएं किनारे पर है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए पंजाब के 2 प्रोफेसर, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.