भरतपुर. ट्रैफिक जाम और दुर्घटना की समस्या से जूझ रहे भरतपुर शहर के प्रमुख चौराहों का अब आईआईटी खड़गपुर सौंदर्यीकरण और रीडेवलपमेंट करेगा. इसके लिए सोमवार को जिला प्रशासन के साथ आईआईटी खड़गपुर की टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों का अवलोकन किया. साथ ही यातायात, वेंडर्स से संबंधित प्लान पर चर्चा की.
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि शहर के सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण कर वेंडिंग जोन एवं नॉन वेंडिंग जोन के अनुसार स्थानों को चिह्नित किया जाएगा. रोड किनारे स्थाई, अस्थाई अतिक्रमणों को हटाकर यातायात सुव्यवस्थित कराया जाएगा. शहर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक घना के साथ-साथ शहर के ऐतिहासिक एवं पुरामहत्व के स्थानों को देख सकें और स्थानीय नागरिकों को सुन्दर व सुव्यवस्थित शहर मिले, इसकी कार्ययोजना तैयार की गई है. इसके लिए सोमवार को आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर्स की टीम, यूआईटी, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बस से शहर के सारस चौराहा, शीशम तिराहा, काली बगीची चौराहा, हीरादास चौराहा, कुम्हेर गेट चौराहा, बिजली घर चौराहा समेत प्रमुख चौराहों का मौका निरीक्षण किया.
जाम से मिलेगी निजात : जिला कलेक्टर ने टीम के साथ चर्चा कर सौंदर्यीकरण व सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में मिले सुझाव के अनुसार कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शहर में स्वच्छता, सुन्दरता के साथ सुगम यातायात के लिए वैचारिक मंथन कर प्लान तैयार किया जा रहा है. शहर में जगह-जगह होने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए चौराहों पर स्लिपलेन अथवा ट्रैफिक सिग्नल के संबंध में उपलब्ध स्थान के अनुसार प्लान तैयार किया जा रहा है. इससे शहर में यातायात अवरुद्ध नहीं होगा और प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी.
कई जगह चिह्नित : निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने बाईपास से हीरादास की ओर जाने वाले मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने, रोड किनारे दोनों तरफ जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित कर जल निकासी का प्लान बनाने के निर्देश दिए. हीरादास सर्किल पर पेट्रोल पम्प के पीछे यूआईटी की जमीन पर सुलभ कॉम्पलेक्स, वाहनों की पार्किंग एवं वेंडिंग जोन विकसित करने का निर्णय लिया गया. तोप तिराहे पर स्थित खाली भूमि पर नगर निगम को वेंडिंग जोन बनाने, कुम्हेर गेट चौराहे पर अस्थाई, स्थाई अतिक्रमणों को हटाने, रेलवे स्टेशन सर्किल को यातायात की दृष्टि से उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित कर दोनों तरफ अतिक्रमणों को हटाते हुए सर्विस रोड का प्लान तैयार करने के लिए भी कहा. आरबीएम अस्पताल से बिजलीघर तक वेंडिंग, नॉन वेंडिंग जोन की पालना प्रभावी रूप से कराने, कन्नीगुर्जर सर्किल से मानसिंह सर्किल तक वेंडिंग जोन के बाहर तक खड़े होने वाले ठेलों को व्यवस्थित कराने, मानसिंह सर्किल के पास खाली भूमि को समतल कर वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश भी दिए गए.