कानपुर: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आईआईटी (IIT) कानपुर से पास आउट आदित्य श्रीवास्तव ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक-एमटेक की ड्यूल डिग्री हासिल की है. बता दें कि अब तक आईआईटी (IIT) कानपुर ने देश को 600 से ज्यादा सिविल सेवा अधिकारी दे चुका है. ये सभी सिविल सेवा अधिकारी आईआईटी कामपुर से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर चुके हैं.
केंद्र व राज्य सरकारों के साथ काम कर रहे 300 अफसर
आईआईटी कानपुर से मिले आंकड़ों के मुताबिक कुल 600 में से 300 अफसर ऐसे हैं, जो केंद्र या राज्य सरकारों के साथ काम कर रहे हैं. सभी किसी न किसी राज्य और शहर में तैनात हैं. वहीं, यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, सीएम योगी के सलाहकार और यूपी सरकार में वरिष्ठ आईएएस अफसर रहे अवनीश अवस्थी भी आईआईटी कानपुर से पास आउट हैं.
एक नजर IIT कानपुर से जुड़े आंकड़ों पर
- IIT कानपुर की स्थापना 1959 में हुई.
- IIT कानपुर के कुल साल 63 पूरे हो गए.
- IIT कानपुर से छात्रों का पहला बैच 1969 में पास आउट हुआ.
- मौजूदा समय में IIT कानपुर में कुल करीब 9 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे है.
- मौजूदा समय में IIT कानपुर में कुल 550 फैकल्टी मेंबर हैं.
बता दें कि इस साल UPSC ने कुल 1016 उम्मीदवारों (जिनमें, 664 पुरुष और 352 महिलाएं) को सेवा के लिए चुना है, जो पिछले साल के परिणामों की तुलना में ज्यादा है, जिसमें कुल 933 चयनित उम्मीदवार थे.