ETV Bharat / state

IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी में PHD कोर्स में एडमिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन - IIT DELHI ABU DHABHI CAMPUS

-IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में दाखिले शुरू -PHD कोर्स के लिए हो रहे दाखिले -दुबई के अधु धाबी में बना है ये कैंपस

IIT DELHI ABHI DHABHI CAMPUS
IIT दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में दाखिले शुरू (SOURCE: https://abudhabi.iitd.ac.in)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में नए अंतरराष्ट्रीय परिसर में PHD कोर्स में दाखिला शुरू करने की घोषणा कर दी है है. एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में शोध के लिए पीएचडी कोर्स जनवरी 2025 में अपने पहले बैच के साथ शुरू होने वाला है. यह पहल एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में उन्नत अनुसंधान और नवाचार (innovation) को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी दिल्ली अबू धाबी की ओर से की गई है. पीएचडी कोर्स का शुभारंभ 2024 में अबू धाबी परिसर के लॉन्च के बाद हुआ है.

जनवरी 2024 में एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी में एम.टेक. कोर्स और दो बी.टेक. कोर्स सितंबर 2024 में शुरू किए थे. ये दो कोर्स कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग और ऊर्जा इंजीनियरिंग में शुरू हुए थे. आईआईटी दिल्ली की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आईआईटी दिल्ली भारत के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक के रूप में कार्यरत है. आईआईटी दिल्ली ने स्थापना के बाद से विभिन्न विषयों में 60,000 से अधिक छात्रों को स्नातक किया है. आज तक 7,500 से अधिक पीएचडी स्नातकों 2024 में 481 पीएचडी छात्र स्नातक के साथ संस्थान यूएई में अनुसंधान और शैक्षणिक विरासत का विस्तार करने के लिए तैयार है.

ये हैं पीएचडी कोर्स की मुख्य विशेषताएं

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं ऊर्जा और स्थिरता के क्षेत्र में पीएचडी कार्यक्रम नेट ज़ीरो लक्ष्यों तक पहुंचने से संबंधित अत्याधुनिक समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित करेगा. इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, टिकाऊ इंजीनियरिंग, डीकार्बोनाइजेशन, प्रक्रिया, उभरते ऊर्जा परिदृश्य में माइक्रोग्रिड और बिजली वितरण पर शोध और ऊर्जा संक्रमण में सहायता के लिए एआई और डेटा विज्ञान का उपयोग शामिल है. छात्र अपने डॉक्टरेट शोध प्रबंध के लिए अग्रणी विषयों पर काम करेंगे, जिसमें ऊर्जा संक्रमण और पर्यावरणीय स्थिरता की प्रौद्योगिकी और प्रबंधन से संबंधित वैश्विक चुनौतियों का समाधान किया जाएगा.

जनवरी के पहले बैच के लिए आवेदन शुल्क है माफ

जनवरी 2025 की आरंभ तिथि के लिए प्रवेश चाहने वाले आवेदकों के पहले समूह के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया गया है. यूएई के नागरिकों और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों दोनों के लिए पूर्ण रूप से ट्यूशन फीस में छूट और मासिक छात्रवृत्तियां उन छात्रों के लिए उपलब्ध हैं जो चयन प्रक्रिया में अर्हता प्राप्त करते हैं.

कैसे होगा आवेदन?

उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, योग्यता परीक्षा स्कोर, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर एक व्यापक चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परियोजना विषय, चयन प्रक्रिया और आवेदन जमा करने के लिए यहां लॉगिन कर सकते हैं. https://abudhabi.iitd.ac.in/ph.d_admissions
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है. इंटरव्यू जल्द ही होंगे और चयनित उम्मीदवारों को जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक इंटरव्यू में शामिल करने की उम्मीद है.

पूछताछ के लिए छात्र ईमेल-admissions@iitdabudhabi.ac.ae और फोन नंबर 971 2 4958510 पर संपर्क कर सकते हैं.Body:बता दें कि आईआईटी दिल्ली अबू धाबी वर्तमान में अबू धाबी में जायद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है. आईआईटी दिल्ली अबू धाबी परिसर का उद्घाटन 2 सितंबर, 2024 को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस एचएच शेख खालिद ने किया था. अब वर्ष 2025 और उसके बाद स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर कई नए शैक्षणिक कार्यक्रम पेश करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- IIT Delhi का दावा, 53.1 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मिले जॉब ऑफर, बाकी ने चुने ये विकल्प

ये भी पढ़ें- दिल्ली IIT में तैयार हो रहे स्मार्ट SOCKS, मरीज की चाल से पता चलेगा ऑर्थो-न्यूरो से जुड़ी बीमारी का हाल

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में नए अंतरराष्ट्रीय परिसर में PHD कोर्स में दाखिला शुरू करने की घोषणा कर दी है है. एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में शोध के लिए पीएचडी कोर्स जनवरी 2025 में अपने पहले बैच के साथ शुरू होने वाला है. यह पहल एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में उन्नत अनुसंधान और नवाचार (innovation) को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी दिल्ली अबू धाबी की ओर से की गई है. पीएचडी कोर्स का शुभारंभ 2024 में अबू धाबी परिसर के लॉन्च के बाद हुआ है.

जनवरी 2024 में एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी में एम.टेक. कोर्स और दो बी.टेक. कोर्स सितंबर 2024 में शुरू किए थे. ये दो कोर्स कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग और ऊर्जा इंजीनियरिंग में शुरू हुए थे. आईआईटी दिल्ली की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आईआईटी दिल्ली भारत के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक के रूप में कार्यरत है. आईआईटी दिल्ली ने स्थापना के बाद से विभिन्न विषयों में 60,000 से अधिक छात्रों को स्नातक किया है. आज तक 7,500 से अधिक पीएचडी स्नातकों 2024 में 481 पीएचडी छात्र स्नातक के साथ संस्थान यूएई में अनुसंधान और शैक्षणिक विरासत का विस्तार करने के लिए तैयार है.

ये हैं पीएचडी कोर्स की मुख्य विशेषताएं

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं ऊर्जा और स्थिरता के क्षेत्र में पीएचडी कार्यक्रम नेट ज़ीरो लक्ष्यों तक पहुंचने से संबंधित अत्याधुनिक समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित करेगा. इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, टिकाऊ इंजीनियरिंग, डीकार्बोनाइजेशन, प्रक्रिया, उभरते ऊर्जा परिदृश्य में माइक्रोग्रिड और बिजली वितरण पर शोध और ऊर्जा संक्रमण में सहायता के लिए एआई और डेटा विज्ञान का उपयोग शामिल है. छात्र अपने डॉक्टरेट शोध प्रबंध के लिए अग्रणी विषयों पर काम करेंगे, जिसमें ऊर्जा संक्रमण और पर्यावरणीय स्थिरता की प्रौद्योगिकी और प्रबंधन से संबंधित वैश्विक चुनौतियों का समाधान किया जाएगा.

जनवरी के पहले बैच के लिए आवेदन शुल्क है माफ

जनवरी 2025 की आरंभ तिथि के लिए प्रवेश चाहने वाले आवेदकों के पहले समूह के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया गया है. यूएई के नागरिकों और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों दोनों के लिए पूर्ण रूप से ट्यूशन फीस में छूट और मासिक छात्रवृत्तियां उन छात्रों के लिए उपलब्ध हैं जो चयन प्रक्रिया में अर्हता प्राप्त करते हैं.

कैसे होगा आवेदन?

उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, योग्यता परीक्षा स्कोर, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर एक व्यापक चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परियोजना विषय, चयन प्रक्रिया और आवेदन जमा करने के लिए यहां लॉगिन कर सकते हैं. https://abudhabi.iitd.ac.in/ph.d_admissions
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है. इंटरव्यू जल्द ही होंगे और चयनित उम्मीदवारों को जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक इंटरव्यू में शामिल करने की उम्मीद है.

पूछताछ के लिए छात्र ईमेल-admissions@iitdabudhabi.ac.ae और फोन नंबर 971 2 4958510 पर संपर्क कर सकते हैं.Body:बता दें कि आईआईटी दिल्ली अबू धाबी वर्तमान में अबू धाबी में जायद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है. आईआईटी दिल्ली अबू धाबी परिसर का उद्घाटन 2 सितंबर, 2024 को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस एचएच शेख खालिद ने किया था. अब वर्ष 2025 और उसके बाद स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर कई नए शैक्षणिक कार्यक्रम पेश करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- IIT Delhi का दावा, 53.1 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मिले जॉब ऑफर, बाकी ने चुने ये विकल्प

ये भी पढ़ें- दिल्ली IIT में तैयार हो रहे स्मार्ट SOCKS, मरीज की चाल से पता चलेगा ऑर्थो-न्यूरो से जुड़ी बीमारी का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.