ETV Bharat / state

कोलकाता डॉक्टर रेप मामला: IGMC शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, मरीजों की बढ़ी परेशानी - IGMC Shimla Doctors Strike - IGMC SHIMLA DOCTORS STRIKE

IGMC Shimla Resident doctors strike: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या मामले के खिलाफ आईजीएमसी शिमला में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से मरीजों को इलाज में कराने में परेशानी हो रही है. पढ़िए पूरी खबर...

IGMC शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल
IGMC शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 3:18 PM IST

शिमला: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश की आग भड़क गई है. डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल के साथ कई राज्यों में आम लोगों से लेकर राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी कड़ी में आईजीएमसी शिमला सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स अपना विरोध जता रहे हैं. इन डॉक्टरों ने भी पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की है. आईजीएमसी शिमला के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर है. वहीं, ओपीडी में डॉक्टरों के नहीं मिलने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है.

IGMC शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया हड़ताल
IGMC शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया हड़ताल (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल का स्वास्थ्य सेवाओं पर असर देखने को मिल रहा है. मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर कोलकाता की घटना के विरोध में हड़ताल पर हैं. इससे कई ओपीडी में आज डॉक्टर नहीं मिल रहे. राहत की बात यह है कि कंसल्टेंट (सीन्ड्यूटी डॉक्टर) ड्यूटी पर हैं और रोज की तरह मरीजों को देख रहे हैं. मेडिकल कालेज के अलावा अन्य अस्पतालों में सुचारू रूप से ओपीडी चल रही है.

हालांकि देश में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने जरूर हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है. लेकिन हिमाचल के रेजिडेंट डॉक्टर आज भी हड़ताल पर डटे हैं. हिमाचल प्रदेश की जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन भी जल्द हड़ताल जारी रखने या खत्म करने को लेकर फैसला लेगी.

SAMDCOT भी हड़ताल में होगी शामिल
SAMDCOT भी हड़ताल में होगी शामिल (SAMDCOT)

दरअसल, कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में भी रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इसका ज्यादा असर आईजीएमसी शिमला, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, मेडिकल कॉलेज नाहन, मेडिकल कॉलेज चंबा, हमीरपुर और एम्स में देखा जा रहा है.

हिमाचल में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने बीते मंगलवार को ही ओपीडी सेवाएं ठप करने का ऐलान किया था. हालांकि कोलकाता हाईकोर्ट ने पिछले कल ही डॉक्टर के रेप-मर्डर का केस सीबीआई जांच को देने के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद FORDA ने हड़ताल खत्म कर दी है. रेजिडेंट डॉक्टर इस पर जल्द फैसला लेंगे.

बता दें कि 9 अगस्त की सुबह कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की संदिग्ध हालत में बॉडी मिली थी. डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था. उनकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई की रेप के बाद मर्डर किया गया है. 13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच CBI सौंपीं.

ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड के कमरे में पहुंची युवती, दोस्त ने कमरे में कर दी ये वारदात

शिमला: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश की आग भड़क गई है. डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल के साथ कई राज्यों में आम लोगों से लेकर राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी कड़ी में आईजीएमसी शिमला सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स अपना विरोध जता रहे हैं. इन डॉक्टरों ने भी पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की है. आईजीएमसी शिमला के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर है. वहीं, ओपीडी में डॉक्टरों के नहीं मिलने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है.

IGMC शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया हड़ताल
IGMC शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया हड़ताल (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल का स्वास्थ्य सेवाओं पर असर देखने को मिल रहा है. मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर कोलकाता की घटना के विरोध में हड़ताल पर हैं. इससे कई ओपीडी में आज डॉक्टर नहीं मिल रहे. राहत की बात यह है कि कंसल्टेंट (सीन्ड्यूटी डॉक्टर) ड्यूटी पर हैं और रोज की तरह मरीजों को देख रहे हैं. मेडिकल कालेज के अलावा अन्य अस्पतालों में सुचारू रूप से ओपीडी चल रही है.

हालांकि देश में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने जरूर हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है. लेकिन हिमाचल के रेजिडेंट डॉक्टर आज भी हड़ताल पर डटे हैं. हिमाचल प्रदेश की जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन भी जल्द हड़ताल जारी रखने या खत्म करने को लेकर फैसला लेगी.

SAMDCOT भी हड़ताल में होगी शामिल
SAMDCOT भी हड़ताल में होगी शामिल (SAMDCOT)

दरअसल, कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में भी रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इसका ज्यादा असर आईजीएमसी शिमला, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, मेडिकल कॉलेज नाहन, मेडिकल कॉलेज चंबा, हमीरपुर और एम्स में देखा जा रहा है.

हिमाचल में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने बीते मंगलवार को ही ओपीडी सेवाएं ठप करने का ऐलान किया था. हालांकि कोलकाता हाईकोर्ट ने पिछले कल ही डॉक्टर के रेप-मर्डर का केस सीबीआई जांच को देने के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद FORDA ने हड़ताल खत्म कर दी है. रेजिडेंट डॉक्टर इस पर जल्द फैसला लेंगे.

बता दें कि 9 अगस्त की सुबह कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की संदिग्ध हालत में बॉडी मिली थी. डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था. उनकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई की रेप के बाद मर्डर किया गया है. 13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच CBI सौंपीं.

ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड के कमरे में पहुंची युवती, दोस्त ने कमरे में कर दी ये वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.