नई दिल्ली: IGI एयरपोर्ट की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाकर चीटिंग करने वाले चेन्नई सिंडिकेट के एक वांटेड एजेंट को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान करमजीत सिंह के रूप में हुई है. यह पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार यह कम कीमत पर विदेश का वीजा और पासपोर्ट बनाकर लोगों को विदेश भेजने का झांसा देता था.
एयरपोर्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पिछले साल 24 फरवरी को IGI एयरपोर्ट थाने में एक जालसाजी का मामला दर्ज हुआ था. पंजाब के रहने वाले करनबीर सिंह अमृतसर से विदेश फर्जी वीजा पर गए थे. गलत तरीके से जर्मनी आने पर उन्हें जर्मनी से निर्वासित कर दिया गया था. जांच में पता चला कि वह यात्री जून 2022 में अमृतसर से जर्मनी गया था. इस मामले में करनबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था. उसने बताया कि गुरजीत सिंह और करमजीत सिंह नाम के दो एजेंट के अकाउंट में 35 लाख और 25 लाख रुपए विदेश जाने के लिए भेजे थे.
उन्होंने ही वीजा मुहैया कराया था. उसकी मदद से कई देशों में वह घूमता रहा, लेकिन जर्मनी में पकड़ा गया. तब गुरजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. उस समय से करमजीत फरार चल रहा था. उसके खिलाफ एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी कर दिया गया था. उसे चेन्नई एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह विदेश भागने के चक्कर में था. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले दो सालों से संयुक्त अरब अमीरात में एक कंपनी में एचआर मैनेजर का काम करता था. जल्द पैसा कमाने के लिए अन्य एजेंट के साथ मिलकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर चीटिंग करने लगा.