नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट थाना की पुलिस टीम ने फर्जी वीजा मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला कमीशन बेसिस पर अलग-अलग एजेंटों के साथ काम कर रही थी. महिला पर आरोप है कि इसने एक महिला को मलेशिया भेजने के लिए उसके पासपोर्ट पर फर्जी स्टांप लगाकर डॉक्यूमेंट तैयार करने में मदद की थी. वहीं, उस मामले में विदेश गई महिला को मलेशिया एयरपोर्ट से वापस आईजीआई एयरपोर्ट भेज दिया गया था.
आईजीआई एयरपोर्ट पर वापस भेजे जाने पर फिर छानबीन करके उस महिला यात्री को यहां पर अरेस्ट कर लिया गया था. उससे जब पूछताछ हुई तब इस महिला एजेंट वीरपाल कौर के बारे में उसने पुलिस को बताया. गिरफ्तार महिला पंजाब के संगरूर जिला की रहने वाली है. उसके बेटे और बेटी काफी समय पहले से ही मलेशिया में रहते हैं. डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि गिरफ्तार महिला पैसे का लालच देकर भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का काम करवाती थी.
पुलिस के अनुसार, 13-14 फरवरी की रात पंजाब की रहने वाली महिला दर्शन कौर को मलेशिया से आईजीआई एयरपोर्ट पर डीपोर्ट की गई थी. यहां पर जब पूछताछ हुआ तो पता चला कि वह भारत से थाईलैंड गई थी, बाद में वहां से वह मलेशिया फर्जी स्टांप पासपोर्ट पर लगवाकर पहुंच गई थी.
एसीपी वीरेंद्र मोर की टीम ने इस मामले की छानबीन कर पूरे मामले का खुलासा किया है. आरोपी महिला वीरपाल कौर ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे और बेटी को काफी साल पहले मलेशिया भेजा था. इस दौरान वह दूसरे एजेंट के संपर्क में आई. उसके बाद से ही कमीशन बेसिस पर उनके लिए काम करने लगी.