ETV Bharat / state

आईजी उमेश दत्ता ने कहा, बदमाशों की गतिविधियों व संपत्ति पर पुलिस की नजर - crime meeting in behror

Police keep an eye on activities and property of miscreants, लोकसभा चुनाव से पहले आईजी ने बहरोड़ में अपराधों के रोकथाम के संबंध में मीटिंग ली और कहा कि बदमाशों की गतिविधियों पर पुलिस की सख्त नजर है.

IG umesh dutta
आईजी उमेश दत्ता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 10:40 PM IST

बहरोड़. लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद्र दत्ता गुरुवार शाम को बहरोड डीएसपी कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों, एडिशनल एसपी, डीएसपी के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा की. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपराध की दुनिया से दूर रहें. उन्होंने चेतावनी दी कि बदमाशों की अवैध सम्पत्ति और उनकी गतिविधियों पर पुलिस की पूरी नजर है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलवर, भरतपुर, कोटपुतली व खैरथल जिले से लगती सीमाओं पर पुलिस चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए.

आईजी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की समीक्षा के संबंध में ये बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आचार संहिता लगने के बाद राजस्थान सीमा में आने वाले सभी वाहनों को चेक किया जाए. यदि किसी पर जरा भी संदेह हो तो उसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उसे छोड़ा जाए. नए जिलों में नफरी और अन्य जरूरी संसाधनों की कमी को लेकर आईजी ने कहा कि जिस तरह तीन महीने पहले विधानसभा चुनाव अधिकारियों ने शांतिपूर्वक कराए थे. उसी तरह इस बार भी पुलिस शांतिपूर्वक मतदान कराएगी. किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के महिमा मंडन के सवाल पर आईजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर युवकों द्वारा जो फोटो डाले जा रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस पहले भी सख्त कार्रवाई कर चुकी है और आगे भी करेगी.

पढ़ें: एसपी वंदिता राणा बोलीं- कोई भी अपराधी पुलिस से नहीं बचेगा, मजबूती से करेंगे काम

उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की कि वे अपराध के दलदल में फंसने से पहले अपने भविष्य के बारे में सोचें और इस तरह की गलत पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अपराध में जो भी लोग संलिप्त हैं, उनके खिलाफ आपराधिक धाराएं तो लगेंगी ही, यदि गलत तरीके से धन व संपत्ति अर्जित की है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों ने अवैध तरीके से जो भी लाभ लिए हैं, उन सब पर पुलिस की नजर है.

यह भी पढ़ें: बेटा करता था फर्जी आईपीएस बनकर ठगी, पिता ने आईजी से की फरियाद- नाना ने दलदल में धकेला, बेटे को बचा लो

आईजी ने कहा कि वे मीडिया के माध्यम से लोगों को अपील करना चाहते हैं कि एक स्वच्छ मॉडल के रूप में किसी का अनुसरण करें. उन्होंने कहा​ कि बहरोड़ क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इसलिए मैं अपराधियों से कहना चाहूंगा कि वे किसी बदमाश को अपना रोल मॉडल ना बनाएं. बदमाशी छोड़ कर मेहनत के बलबूते अपना जीवन यापन करें. आज का युवा गैंगस्टर या अवैध हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर पोस्ट वायरल करता है वो बहुत गलत है. कानून उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. इसलिए युवाओं को गलत रास्ते पर जसपे ये बचना चाहिए. वे अच्छे कामों में अपना दिमाग लगाएं. इस दौरान जयपुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और डीएसपी मौजूद रहे.

बहरोड़. लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद्र दत्ता गुरुवार शाम को बहरोड डीएसपी कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों, एडिशनल एसपी, डीएसपी के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा की. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपराध की दुनिया से दूर रहें. उन्होंने चेतावनी दी कि बदमाशों की अवैध सम्पत्ति और उनकी गतिविधियों पर पुलिस की पूरी नजर है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलवर, भरतपुर, कोटपुतली व खैरथल जिले से लगती सीमाओं पर पुलिस चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए.

आईजी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की समीक्षा के संबंध में ये बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आचार संहिता लगने के बाद राजस्थान सीमा में आने वाले सभी वाहनों को चेक किया जाए. यदि किसी पर जरा भी संदेह हो तो उसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उसे छोड़ा जाए. नए जिलों में नफरी और अन्य जरूरी संसाधनों की कमी को लेकर आईजी ने कहा कि जिस तरह तीन महीने पहले विधानसभा चुनाव अधिकारियों ने शांतिपूर्वक कराए थे. उसी तरह इस बार भी पुलिस शांतिपूर्वक मतदान कराएगी. किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के महिमा मंडन के सवाल पर आईजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर युवकों द्वारा जो फोटो डाले जा रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस पहले भी सख्त कार्रवाई कर चुकी है और आगे भी करेगी.

पढ़ें: एसपी वंदिता राणा बोलीं- कोई भी अपराधी पुलिस से नहीं बचेगा, मजबूती से करेंगे काम

उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की कि वे अपराध के दलदल में फंसने से पहले अपने भविष्य के बारे में सोचें और इस तरह की गलत पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अपराध में जो भी लोग संलिप्त हैं, उनके खिलाफ आपराधिक धाराएं तो लगेंगी ही, यदि गलत तरीके से धन व संपत्ति अर्जित की है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों ने अवैध तरीके से जो भी लाभ लिए हैं, उन सब पर पुलिस की नजर है.

यह भी पढ़ें: बेटा करता था फर्जी आईपीएस बनकर ठगी, पिता ने आईजी से की फरियाद- नाना ने दलदल में धकेला, बेटे को बचा लो

आईजी ने कहा कि वे मीडिया के माध्यम से लोगों को अपील करना चाहते हैं कि एक स्वच्छ मॉडल के रूप में किसी का अनुसरण करें. उन्होंने कहा​ कि बहरोड़ क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इसलिए मैं अपराधियों से कहना चाहूंगा कि वे किसी बदमाश को अपना रोल मॉडल ना बनाएं. बदमाशी छोड़ कर मेहनत के बलबूते अपना जीवन यापन करें. आज का युवा गैंगस्टर या अवैध हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर पोस्ट वायरल करता है वो बहुत गलत है. कानून उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. इसलिए युवाओं को गलत रास्ते पर जसपे ये बचना चाहिए. वे अच्छे कामों में अपना दिमाग लगाएं. इस दौरान जयपुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और डीएसपी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.