मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में आभूषण लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन बड़े गैंग सक्रिय है. यह गैंग अलग-अलग राज्यों में घूमकर सोना लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देता है. गैंग में मुजफ्फरपुर, वैशाली के अलावा पटना तक के शातिर शामिल हैं.
गैंग पर कार्रवाई का निर्देश: रामदयालुनगर में 51 लाख रुपये के सोना लूटकांड के मद्देनजर तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने सोना लूटने वाले गैंग पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. आईजी ने रेंज के चारों जिलों के पुलिस कप्तान को गैंग के फरार शातिरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही जमानत पर छूटे शातिरों की वर्तमान गतिविधियों की जांच करने को भी कहा है. इसके अलावा फरार शातिरों के गिरफ्तार नहीं होने पर उनकी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई करने को भी कहा गया है.
2019 में की थी लूट: मुथुट सोना लूटकांड में जिले में सक्रिय दलसिंहसराय के विकास झा के गैंग का खुलासा हुआ था. इस गैंग के शातिरों ने 2019 में सदर थाना के भगवानपुर में मुथुट फाइनेंस कंपनी की शाखा से 33 किलो सोना लूटा था. लूट में सदर थाना इलाके के आशीष सिंह उर्फ आशिकी का भी नाम सामने आया था. आशिकी और किसलय ने विकास झा गैंग से मिलकर बड़ी लूट को अंजाम दिया था.
हाजीपुर में लूटे था 55 किलो सोना: विकास झा गैंग का शातिर अभिषेक कुमार के पातेपुर स्थित घर से पुलिस ने 15 किलो से अधिक लूटा हुआ सोना बरामद किया था. हाजीपुर में पेशी के लिए ले जाने के दौरान अभिषेक भाग गया और अन्य अपराधियों से मिलकर हाजीपुर में मुथुट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट को अंजाम दिया था. इस लूट में जिले के मो. अरमान, सुभाष झा, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, जीतू राय, वीरू कुमार का नाम सुर्खियों में रहा. मुथुट सोना लूटकांड में गिरफ्तारी के बाद आशिकी को तमिलनाडू पुलिस ने बड़े लूटकांड में रिमांड किया था. इसमें से अधिकांश जमानत पर हैं.
देहरादून में 20 करोड़ का आभूषण लूटा: उत्तराखंड के देहरादून में रिलायंस ज्वलेरी शोरूम से 20 करोड़ के आभूषण लूटकांड को साहेबगंज इलाके के छोटू राणा के गैंग ने अंजाम दिया था. छोटू राणा और कुंदन भगत ने मिलकर सोना लूटकांड के लिए बड़ा गिरोह बनाया है.
एसटीएफ ने 4 को किया गिरफ्तार: इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा, सीतामढ़ी, वैशाली और पटना के अपराधियों को भी शामिल किया है. देहरादून एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से साहेबगंज से इस गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया था. इसमें सीतामढ़ी के बसंतपुर बाजपट्टी का अखिलेश कुमार, साहेबगंज के बलथी का आशीष कुमार, विशंभरपुर का कुंदन कुमार और पटना के फुलवारीशरीफ का मो. आदिल पकड़ा गया था. अब आईजी के निर्देश पर जिला पुलिस विकास झा, छोटू राणा और आशिकी के गिरोह से जुड़े शातिरों की सक्रियता का सुराग ढूंढ रही है.
इसे भी पढ़े- Motihari News : स्वर्ण आभूषण लूटकांड मामले में जेवरात और हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार