ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ में शांतिपूर्ण हो मतदान, आईजी और डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा, बिहार बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी - Polling station Inspection - POLLING STATION INSPECTION

IG and DIG inspected polling booths in Parasnath. गिरिडीह का पारसनाथ इलाका नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में से एक है. इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराना चुनौतीपूर्ण रहा है. वोटिंग के दिन ऐसे इलाकों के बूथों पर सुरक्षा कड़ी रहे और मतदान कर्मी इलाके में सुरक्षित रहें, इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है.

Inspection of polling station
Inspection of polling station
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 7:11 AM IST

आईजी और डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा

गिरिडीह : गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कई बूथ नक्सल प्रभावित इलाके में अवस्थित हैं. पारसनाथ का तराईवाला इलाका भी नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में है. यह इलाका कभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था. नक्सली ऐसे इलाकों में वोट बहिष्कार के नारे लगाते रहे हैं, जिसका असर मतदान पर पड़ा है. नक्सली पोलिंग पार्टी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते थे लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं है.

आईजी और डीआईजी ने किया बूथों का निरीक्षण

पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सक्रियता से इलाके में बदलाव आया है. पिछले चुनाव में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था. फिर भी पुलिस अपने स्तर पर तैयारी बरकरार रखे हुए है. हर क्रिटिकल बूथ पर पैनी नजर रखी जा रही है. ऐसे में बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज एस और डीआईजी सुनील भास्कर ने पारसनाथ के तराईवाला इलाके में स्थित बूथों का जायजा लिया.

एसपी दीपक कुमार शर्मा के साथ आईजी और डीआईजी सबसे पहले पारसनाथ पहाड़ पहुंचे. यहां सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. इलाके के नक्सलियों के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने यहां स्थित कैंप का भी दौरा किया. कैंप में तैनात अधिकारियों और जवानों से भी मुलाकात की. यहां के बाद पारसनाथ के तराई वाले बूथों का जायजा लिया.

भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगा चुनाव

दोनों अधिकारियों ने पीरटांड़ प्रखंड के कई बूथों का जायजा लेने के बाद एसपी दीपक कुमार के साथ बैठक भी की. बैठक में उन नक्सलियों के बारे में चर्चा हुई जो सक्रिय हैं और जिनके घर इस क्षेत्र में पड़ते हैं. साथ ही लॉन्ग रूट पेट्रोलिंग को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये गये. होली व रमजान त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये गये.

बिहार सीमा पर रातभर चली चेकिंग

आईजी और डीआईजी के जाने के बाद एसपी रात में गिरिडीह-बिहार (जमुई) सीमा पर पहुंचे. यहां अपनी मौजूदगी में वाहनों की जांच की. उन्होंने रात में यात्रा करने वालों से भी बात की और पुलिस अधिकारियों को सीधे निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि दिन-रात वाहनों की जांच होनी चाहिए और एक भी अवैध कारोबार नहीं चलना चाहिए. इस दौरान खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Video: धनबाद डीसी और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण - Lok Sabha elections

यह भी पढ़ें: उपायुक्त ने किया बूथों का निरीक्षण, प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर दिए कार्रवाई के निर्देश - DC inspected booths in Bero

यह भी पढ़ें: धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी ने किया निरीक्षण, वकील पर हुआ था हमला

आईजी और डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा

गिरिडीह : गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कई बूथ नक्सल प्रभावित इलाके में अवस्थित हैं. पारसनाथ का तराईवाला इलाका भी नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में है. यह इलाका कभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था. नक्सली ऐसे इलाकों में वोट बहिष्कार के नारे लगाते रहे हैं, जिसका असर मतदान पर पड़ा है. नक्सली पोलिंग पार्टी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते थे लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं है.

आईजी और डीआईजी ने किया बूथों का निरीक्षण

पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सक्रियता से इलाके में बदलाव आया है. पिछले चुनाव में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था. फिर भी पुलिस अपने स्तर पर तैयारी बरकरार रखे हुए है. हर क्रिटिकल बूथ पर पैनी नजर रखी जा रही है. ऐसे में बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज एस और डीआईजी सुनील भास्कर ने पारसनाथ के तराईवाला इलाके में स्थित बूथों का जायजा लिया.

एसपी दीपक कुमार शर्मा के साथ आईजी और डीआईजी सबसे पहले पारसनाथ पहाड़ पहुंचे. यहां सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. इलाके के नक्सलियों के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने यहां स्थित कैंप का भी दौरा किया. कैंप में तैनात अधिकारियों और जवानों से भी मुलाकात की. यहां के बाद पारसनाथ के तराई वाले बूथों का जायजा लिया.

भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगा चुनाव

दोनों अधिकारियों ने पीरटांड़ प्रखंड के कई बूथों का जायजा लेने के बाद एसपी दीपक कुमार के साथ बैठक भी की. बैठक में उन नक्सलियों के बारे में चर्चा हुई जो सक्रिय हैं और जिनके घर इस क्षेत्र में पड़ते हैं. साथ ही लॉन्ग रूट पेट्रोलिंग को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये गये. होली व रमजान त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये गये.

बिहार सीमा पर रातभर चली चेकिंग

आईजी और डीआईजी के जाने के बाद एसपी रात में गिरिडीह-बिहार (जमुई) सीमा पर पहुंचे. यहां अपनी मौजूदगी में वाहनों की जांच की. उन्होंने रात में यात्रा करने वालों से भी बात की और पुलिस अधिकारियों को सीधे निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि दिन-रात वाहनों की जांच होनी चाहिए और एक भी अवैध कारोबार नहीं चलना चाहिए. इस दौरान खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Video: धनबाद डीसी और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण - Lok Sabha elections

यह भी पढ़ें: उपायुक्त ने किया बूथों का निरीक्षण, प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर दिए कार्रवाई के निर्देश - DC inspected booths in Bero

यह भी पढ़ें: धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी ने किया निरीक्षण, वकील पर हुआ था हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.