मेरठ : सावन का महीना और आज शिवरात्रि भी है. ऐसे में मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे व आईजी नचिकेता झा ने मेरठ के प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ मंदिर और बागपत के पुरा महादेव मंदिर बागपत पर पुष्पवर्षा की. इस दौरान उन्होंने हवाई सर्वेक्षण भी किया.
श्रावण मास के दौरान निकलने वाली कावड़ यात्रा अब समापन की ओर है. आज शिवरात्रि का पावन पर्व भी है. भगवान भोलेनाथ के भक्त अब अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में मेरठ मंडल के आईजी नचिकेता झा और कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर और बागपत के प्रसिद्ध पुरा महादेव मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेरठ मंडल के प्रमुख कांवड़ मार्ग एवं मंदिरों का हवाई सर्वेक्षण भी किया.
गौरतलब है कि 22 जुलाई को सावन माह की शुरुआत हुई थी. उसके साथ ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई थी. लाखों शिवभक्त हर दिन मेरठ जिले की सीमा से होकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर गए. बता दें कि मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर पर भगवान शिव के लाखों भक्त जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में यहां खास कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. वहीं, कैंट क्षेत्र में होने की वजह से सेना भी यहां नजर रखती है. भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल भी चप्पे चप्पे पर तैनात किया जाता है. किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कांवड़ मार्गों पर हवाई सर्वेक्षण करना था और पुष्पवर्षा करनी थी, लेकिन बाद में अपरिहार्य कारणों से सीएम योगी का कार्यक्रम निरस्त हो गया.
यह भी पढ़ें : मेरठ में शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से कराई गयी पुष्प वर्षा
यह भी पढ़ें : गोरक्षपीठाधीश्वर योगी ने उतारी भगवान राम की आरती, स्वागत करने आगे आया मुस्लिम समाज