ETV Bharat / state

कंफर्म ट्रेन टिकट के लिए अब और न हों परेशान, आज ही जानिए ये पक्का जुगाड़ - Confirmed Train Ticket

Indian Railways News : दीपावली और छठ के लिए अगर आप ट्रेन का रिजर्वेशन करने की सोच रहे हैं और नो रूम दिखा रहा है तो ऐसी स्थिति में इस ट्रिक को अपनाकर आप कन्फर्म टिकट ले सकते हैं. 120 दिन पहले रेलवे ने टिकटों का स्लॉट खोल दिया है. जो यात्री टिकट लेना चाहते हैं वो अपना टिकट बुक कर सकते हैं. फिलहाल ज्यादातर रूटों पर टिकट वेटिंग आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर-

ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रियों की भीड़
कन्फर्म टिकट की मारामरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 1:28 PM IST

दीपावली और छठ पर टिकटों की मारामारी (ETV Bharat)

पटना : दीपावली और छठ महापर्व पर आप चाहते हैं कि आपका ट्रेन टिकट कन्फर्म हो तो उसके लिए आपको कुछ ट्रिक अपनानी पड़ेगी. क्योंकि 1 नवंबर में दीपावली और 7 नवंबर को छठमहापर्व शुरू होगा. ऐसे में 120 दिन पहले टिकट बुक कर लिया तो ठीक नहीं तो कई रूट पर 120 दिन पहले से ही नो रूम दिख रहा है. ऐसे में कुछ ऐसी ट्रिक भी है जिसे अपनाकर आपकी जरनी थोड़ी लंबी होगी लेकिन राहत भरी होगी.

दीपावली और छठ पर टिकट की मारामारी : दीपावली और छठ महापर्व में शामिल होने के लिए बिहारी जो बाहर प्रदेशों में रोजी रोजगार के लिए दूसरे शहरों में रहते हैं वह अपने घर की तरफ रुख कर देते हैं. इस दीपावली और छठ महापर्व में बाहर से बिहार आने वाले लोगों को लिए चुनौती का सामना करना पड़ेगा. दरअसल अभी से ही लोग दीपावली और छठ महापर्व में घर पहुंचने के लिए रेल टिकट लेना शुरू कर दिए हैं, जिसका नतीजा है कि देश के कई राज्यों से बिहार आने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है और कई ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति हो गई है.

हैदराबाद-सिकंदराबाद से पटना की स्थिति
हैदराबाद-सिकंदराबाद से पटना की स्थिति (ETV Bharat)

ऐसे लें कन्फर्म टिकट: ट्रेन में अपनी सीट को कन्फर्म करने के लिए आपको IRCTC के ऐप या फिर वेबसाइट पर जाना होगा. मान लीजिए आप तीन नवंबर के लिए हैदराबाद से पटना का टिकट देख रहे हैं या फिर दिल्ली या मुंबई से पटना का टिकट देख रहे हैं तो 120 दिन होने की वजह से ये स्लॉट रिग्रेट हो चुका है. ऐसे में आपको अपनी ट्रेन में ब्रेक जरनी का ऑपशन चुनना होगा. जैसे आपको हैदराबाद से इटारसी के लिए टिकट निकालनी है फिर इटारसी से पटना के लिए टिकट बुक करें. ब्रेक जरनी होने की वजह से कुछ समय तक ये सीटें खाली मिलेंगी और आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है.

दिल्ली से पटना के लिए टिकटों की स्थिति
दिल्ली से पटना के लिए टिकटों की स्थिति (ETV Bharat)

120 दिन पहले खुलता है टिकट का स्लॉट : आपको बता दे कि रेलवे प्रशासन की तरफ से 4 महीना पहले ही टिकट बुकिंग का स्लॉट खोल दिया जाता है. जिसका नतीजा है कि अधिकांश ट्रेनों में टिकट तेजी से बुक हुई और अब वेटिंग शुरू हो गई है. सबसे ज्यादा मुंबई, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, से आने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी शुरू हो गई है. 1 नवंबर से 5 नवंबर तक किसी भी श्रेणी में सीट खाली नहीं है. ये ट्रिक अपनाकर आप अभी टिकट बुक करवा सकते हैं. अगर ट्रेन सेम है तो वही बोगी ऑप्शन चुनें जिसमें आप सफर कर रहे हों.

लगभग सभी ट्रेनें स्लॉट खुलते ही फुल : 1 नवंबर को दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी, तेजस, गरीब रथ में नो बर्थ, विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्लीपर में नो बर्थ है, वहीं संपूर्ण क्रांति के स्लीपर क्लास में 115 वेटिंग है. थर्ड ऐसी में 104 वेटिंग है. 2 नवंबर को सीमांचल एक्सप्रेस में स्लीपर और थर्ड एसी में नो रूम. दूरंतो एक्सप्रेस, विक्रमशिला, तेजस, गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति में नो रूम है. 3 नवंबर को सीमांचल एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, तेजस संपूर्ण क्रांति में नो रूम है.

ट्रेन की जनरल बोगी
ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रियों की भीड़ (ETV Bharat)

ट्रेनों में नो रूम : 4 नवंबर को सीमांचल, हमसफर एक्सप्रेस, विक्रमशिला, तेजस गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति में नो रूम दिख रहा है. 5 नवंबर को गुवाहाटी एक्सप्रेस, कटिहार एक्सप्रेस, नंगलदम कोलकाता एक्सप्रेस, मुंबई प्रीमियर हमसफर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति है. इसी तरह डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 1 नवंबर से 5 नवंबर तक 160 से ज्यादा वेटिंग है. जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस में नो रूम है. दरभंगा के लिए स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नो रूम, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नो रूम है.

टिकट न मिलने पर यात्री परेशान : सुनील रंजन रेलयात्री ने कहा कि ''छठ महापर्व दीपावली में आने वाले बिहारी के लिए बहुत बड़ी समस्या है. अभी से ही ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति है. हमारे रिलेटिव दिल्ली और मुंबई से आते हैं. छठ महापर्व में आने वाले सभी लोगों को काफी समस्या होती है, इसलिए रेलवे प्रशासन से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाया जाए जिससे कि लोग आसानी से अपने घर परिवार के साथ छठ महापन को माना सकें.''

पटना
टिकट काउंटर पर लगी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

स्पेशल ट्रेन के घोषणा करने की मांग : राम रतन रेल यात्री ने कहा कि ''रेलवे प्रशासन को अभी से ही स्पेशल ट्रेन की घोषणा करनी चाहिए जिससे कि लोग आसानी से टिकट ले सकें और छठ महापर्व में अपने घर पहुंच सकें. बिहार के लोग अपने कामकाज को लेकर बाहर प्रदेशों में रहते हैं और यह मौका होता है कि लोग अपने परिवार के संग छठ महापर्व को मनाते हैं. ऐसे में अगर सीट नहीं मिलेगी तो उनको हजारों मील खड़े होकर सफर करना पड़ेगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाया जाए.''

टिकट नहीं मिला तो मुश्किल होगा सफर : विनोद कुमार रेल यात्री ने कहा कि ''छठ महापर्व में अभी 4 महीना बाकी है लेकिन समर के समय में इतनी ट्रेन में भीड़ है की टिकट नहीं मिल रही है. मुझे दिल्ली जाना है, एग्जाम है लेकिन किसी भी ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है. जो ट्रेन 5 से 6 घंटे लेट चल रही है उसमें भी वेटिंग चल रही है. हर लोगों के परिजन कहीं ना कहीं बाहर प्रदेश में रहते हैं और छठ महापर्व दीपावली के समय में लोग घर आना चाहते हैं. अपने परिवार के संग इस त्यौहार को मनाना चाहते हैं. लेकिन ट्रेन में जब सीट उपलब्ध नहीं होगी तो लोग कैसे आएंगे.''

क्या कहता है रेलवे : पूर्व मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र का कहना है कि ''हर साल रेल यात्रियों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है. 120 दिन पहले दीपावली और छठ महापर्व में आने वाले रेल यात्रियों के सहूलियत के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई. 2 जुलाई को खुलने के साथ ही दीपावली और छठ पूजा को लेकर लोगों ने अपने सहूलियत के अनुसार टिकट बुक कर लिया है. जिस कारण से वेटिंग की समस्या उत्पन्न हो गई है.''

स्पेशल ट्रेन की डिमांड : पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है. दीपावली छठ पूजा में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलकर रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. अलग-अलग शहरों के लिए बिहार से जितनी जरूरत होगी उतनी गाड़ियां चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

दीपावली और छठ पर टिकटों की मारामारी (ETV Bharat)

पटना : दीपावली और छठ महापर्व पर आप चाहते हैं कि आपका ट्रेन टिकट कन्फर्म हो तो उसके लिए आपको कुछ ट्रिक अपनानी पड़ेगी. क्योंकि 1 नवंबर में दीपावली और 7 नवंबर को छठमहापर्व शुरू होगा. ऐसे में 120 दिन पहले टिकट बुक कर लिया तो ठीक नहीं तो कई रूट पर 120 दिन पहले से ही नो रूम दिख रहा है. ऐसे में कुछ ऐसी ट्रिक भी है जिसे अपनाकर आपकी जरनी थोड़ी लंबी होगी लेकिन राहत भरी होगी.

दीपावली और छठ पर टिकट की मारामारी : दीपावली और छठ महापर्व में शामिल होने के लिए बिहारी जो बाहर प्रदेशों में रोजी रोजगार के लिए दूसरे शहरों में रहते हैं वह अपने घर की तरफ रुख कर देते हैं. इस दीपावली और छठ महापर्व में बाहर से बिहार आने वाले लोगों को लिए चुनौती का सामना करना पड़ेगा. दरअसल अभी से ही लोग दीपावली और छठ महापर्व में घर पहुंचने के लिए रेल टिकट लेना शुरू कर दिए हैं, जिसका नतीजा है कि देश के कई राज्यों से बिहार आने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है और कई ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति हो गई है.

हैदराबाद-सिकंदराबाद से पटना की स्थिति
हैदराबाद-सिकंदराबाद से पटना की स्थिति (ETV Bharat)

ऐसे लें कन्फर्म टिकट: ट्रेन में अपनी सीट को कन्फर्म करने के लिए आपको IRCTC के ऐप या फिर वेबसाइट पर जाना होगा. मान लीजिए आप तीन नवंबर के लिए हैदराबाद से पटना का टिकट देख रहे हैं या फिर दिल्ली या मुंबई से पटना का टिकट देख रहे हैं तो 120 दिन होने की वजह से ये स्लॉट रिग्रेट हो चुका है. ऐसे में आपको अपनी ट्रेन में ब्रेक जरनी का ऑपशन चुनना होगा. जैसे आपको हैदराबाद से इटारसी के लिए टिकट निकालनी है फिर इटारसी से पटना के लिए टिकट बुक करें. ब्रेक जरनी होने की वजह से कुछ समय तक ये सीटें खाली मिलेंगी और आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है.

दिल्ली से पटना के लिए टिकटों की स्थिति
दिल्ली से पटना के लिए टिकटों की स्थिति (ETV Bharat)

120 दिन पहले खुलता है टिकट का स्लॉट : आपको बता दे कि रेलवे प्रशासन की तरफ से 4 महीना पहले ही टिकट बुकिंग का स्लॉट खोल दिया जाता है. जिसका नतीजा है कि अधिकांश ट्रेनों में टिकट तेजी से बुक हुई और अब वेटिंग शुरू हो गई है. सबसे ज्यादा मुंबई, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, से आने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी शुरू हो गई है. 1 नवंबर से 5 नवंबर तक किसी भी श्रेणी में सीट खाली नहीं है. ये ट्रिक अपनाकर आप अभी टिकट बुक करवा सकते हैं. अगर ट्रेन सेम है तो वही बोगी ऑप्शन चुनें जिसमें आप सफर कर रहे हों.

लगभग सभी ट्रेनें स्लॉट खुलते ही फुल : 1 नवंबर को दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी, तेजस, गरीब रथ में नो बर्थ, विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्लीपर में नो बर्थ है, वहीं संपूर्ण क्रांति के स्लीपर क्लास में 115 वेटिंग है. थर्ड ऐसी में 104 वेटिंग है. 2 नवंबर को सीमांचल एक्सप्रेस में स्लीपर और थर्ड एसी में नो रूम. दूरंतो एक्सप्रेस, विक्रमशिला, तेजस, गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति में नो रूम है. 3 नवंबर को सीमांचल एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, तेजस संपूर्ण क्रांति में नो रूम है.

ट्रेन की जनरल बोगी
ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रियों की भीड़ (ETV Bharat)

ट्रेनों में नो रूम : 4 नवंबर को सीमांचल, हमसफर एक्सप्रेस, विक्रमशिला, तेजस गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति में नो रूम दिख रहा है. 5 नवंबर को गुवाहाटी एक्सप्रेस, कटिहार एक्सप्रेस, नंगलदम कोलकाता एक्सप्रेस, मुंबई प्रीमियर हमसफर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति है. इसी तरह डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 1 नवंबर से 5 नवंबर तक 160 से ज्यादा वेटिंग है. जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस में नो रूम है. दरभंगा के लिए स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नो रूम, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नो रूम है.

टिकट न मिलने पर यात्री परेशान : सुनील रंजन रेलयात्री ने कहा कि ''छठ महापर्व दीपावली में आने वाले बिहारी के लिए बहुत बड़ी समस्या है. अभी से ही ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति है. हमारे रिलेटिव दिल्ली और मुंबई से आते हैं. छठ महापर्व में आने वाले सभी लोगों को काफी समस्या होती है, इसलिए रेलवे प्रशासन से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाया जाए जिससे कि लोग आसानी से अपने घर परिवार के साथ छठ महापन को माना सकें.''

पटना
टिकट काउंटर पर लगी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

स्पेशल ट्रेन के घोषणा करने की मांग : राम रतन रेल यात्री ने कहा कि ''रेलवे प्रशासन को अभी से ही स्पेशल ट्रेन की घोषणा करनी चाहिए जिससे कि लोग आसानी से टिकट ले सकें और छठ महापर्व में अपने घर पहुंच सकें. बिहार के लोग अपने कामकाज को लेकर बाहर प्रदेशों में रहते हैं और यह मौका होता है कि लोग अपने परिवार के संग छठ महापर्व को मनाते हैं. ऐसे में अगर सीट नहीं मिलेगी तो उनको हजारों मील खड़े होकर सफर करना पड़ेगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाया जाए.''

टिकट नहीं मिला तो मुश्किल होगा सफर : विनोद कुमार रेल यात्री ने कहा कि ''छठ महापर्व में अभी 4 महीना बाकी है लेकिन समर के समय में इतनी ट्रेन में भीड़ है की टिकट नहीं मिल रही है. मुझे दिल्ली जाना है, एग्जाम है लेकिन किसी भी ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है. जो ट्रेन 5 से 6 घंटे लेट चल रही है उसमें भी वेटिंग चल रही है. हर लोगों के परिजन कहीं ना कहीं बाहर प्रदेश में रहते हैं और छठ महापर्व दीपावली के समय में लोग घर आना चाहते हैं. अपने परिवार के संग इस त्यौहार को मनाना चाहते हैं. लेकिन ट्रेन में जब सीट उपलब्ध नहीं होगी तो लोग कैसे आएंगे.''

क्या कहता है रेलवे : पूर्व मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र का कहना है कि ''हर साल रेल यात्रियों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है. 120 दिन पहले दीपावली और छठ महापर्व में आने वाले रेल यात्रियों के सहूलियत के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई. 2 जुलाई को खुलने के साथ ही दीपावली और छठ पूजा को लेकर लोगों ने अपने सहूलियत के अनुसार टिकट बुक कर लिया है. जिस कारण से वेटिंग की समस्या उत्पन्न हो गई है.''

स्पेशल ट्रेन की डिमांड : पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है. दीपावली छठ पूजा में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलकर रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. अलग-अलग शहरों के लिए बिहार से जितनी जरूरत होगी उतनी गाड़ियां चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 10, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.