लखनऊ: बरसात में बहुत सारी त्वचा संबंधी दिक्कतें होती है. बारिश के बाद बरसाती कीड़े मकोड़े उड़ते रहते हैं. यह कीड़े शरीर पर चलते हैं तो त्वचा झुलस जाती है. कई दिनों तक उस जगह पर जलन और दर्द होता है और फिर घाव बन जाता है. अगर आपको भी बरसाती कीड़े काट लेते हैं, तो घर में रखीं चीजों से तुरंत राहत मिलेगी. बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस उस्मानी से जानिए कुछ घरेलू नुस्खे, जिससे घाव से राहत मिलेगी.
बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस उस्मानी ने बताया कि इन दिनों त्वचा रोग विभाग में एक हजार लोग त्वचा संबंधी बीमारियों का इलाज कराने पहुंच रहे हैं. मौसम में बदलाव होने के कारण लोग तमाम त्वचा संबंधित दिक्कतों से जूझ रहे हैं. किसी को फंगल इंफेक्शन, दाद और अन्य समस्याएं हो रही हैं. बरसात के मौसम में सबसे अधिक दाद और कीड़ा चल जाने से पीड़ित मरीज अधिक पहुंच रहे हैं.
बाहर से घर पहुंचकर तुरंत पानी न पीएं
उन्होंने कहा कि आमतौर पर मौसम में जब परिवर्तन होता है तो तमाम बीमारियां फैलना शुरू हो जाती है. इस समय गर्मी से बरसात की तरफ मौसम बदल रहा है. ऐसे में कभी बारिश हो रही है, कभी धूप हो रही हैं. सर्दी गर्मी के कारण बहुत से मरीजों को त्वचा में दाने हो रहे हैं. नमी के कारण भी शरीर में दाने होने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपने घर की साफ सफाई रखें. मौसम में परिवर्तन होता है तो उसके हिसाब से काम करना शुरू करें. तुरंत गर्मी से आकर पानी न पिए. बाहर से आकर तुरंत पसीने में स्नान भी न करें. 10 से 15 मिनट जरूर रुक जाए ताकि पसीना सूख जाए तब उसके बाद मुंह हाथ धूलें या स्नान करें.
कीड़ा चलें तो न करें खुजली
डॉ उस्मानी ने बताया कि यह कीड़े अपने रसायन तत्वों को छोड़ते हैं. जिसकी वजह से जिस जगह पर चलते हैं, वह जगह झुलस जाती है और काफी जलन और तकलीफ होती है. अगर किसी मरीज के शरीर पर कीड़ा चलता है तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि वह तुरंत पानी और किसी भी साबुन से अच्छी तरह से धुले ताकि जो बैक्टीरिया है वह समाप्त हो जाए और आगे न बढ़े. इसके अलावा खुजली बिल्कुल भी न करें. क्योंकि. खुजली करने से यह तेजी से बढ़ता है और घाव भी गहरा हो जाता है. बर्फ से तुरंत सिकाई कर लें, इससे काफी राहत मिलेगी.
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर कोई कीड़ा त्वचा पर चल जाता है तो सबसे पहले किसी भी नहाने वाले साबुन से 10 से 15 मिनट तक उसे जगह को साफ करें.
- जलन को कम करने के लिए बर्फ से सिकाई करें.
- अत्यधिक जलन होने पर किसी भी एंटीबायोटिक क्रीम को लगा सकते हैं.
- अगर वह घाव बढ़ रहा है तो तुरंत चिकित्सा परामर्श लें.
- बाहर के खाने को नजरअंदाज करें.
- अपने घर की साफ सफाई रखें. जिस जगह पर आप बैठ रहे हैं या जिस जगह पर आप सोने जा रहे हैं, उस जगह को सोने से पहले या बैठने से पहले चेक करें.
- इसे भी पढ़ें-यूरिक एसिड का मरीज बना देंगी ये 5 गलतियां; जान लीजिए- खास नुस्खे, कैसे बच सकते हैं इस बीमारी से? - uric acid symptoms