आगरा: यदि आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और आपने अभी तक आधार कॉर्ड नहीं बनवाया है तो खबर आपके लिए है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अब आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. आधार बनवाने के लिए मजबूत आधार देने होंगे, जिसकी प्रशासनिक अधिकारी गंभीरता से जांच करेंगे. इससे तीन या चार माह का समय लग सकता है. यूआईडीएआई ने ये बदलाव बांग्लादेशी घुसपैठियों के आधार कार्ड बनने के मामले सामने आने पर किया है. इससे आधार कार्ड बनवाने में होने वाला फर्जीवाड़ा रुकेगा.
बता दें कि आधार कॉर्ड बनवाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद या किसी राजपत्रित अधिकारी के पत्र से निवास सत्यापन मानकर कार्ड बनवाया जाता था. अब ऐसा नहीं होगा. पार्षद और राजपत्रित अधिकारी के बनाए और सत्यापित दस्तावेजों का कोई महत्व नहीं रहा है. अब निवास प्रमाण पत्र से लेकर पिता, पति समेत किसी के आधार कॉर्ड, शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर ही आधार कॉर्ड बनाने की प्रक्रिया प्रांरभ हो रही है. यूआईडीएआई की वेबसाइट पर इसमें संबंधित व्यक्ति के दस्तावेज अपलोड होंगे. जिनकी आधार कॉर्ड प्रक्रिया में जिला स्तर पर एडीएम के माध्यम से दस्तावेजों की जांच होगी. अधिकारियों के सत्यापन में देरी होने पर आधार कॉर्ड बनने की समय सीमा और बढ़ जाएगी.
इन दो कार्यालय में ही बनेंगे आधार कॉर्ड : 18 साल या फिर इससे ऊपर की उम्र वाले लोगों के आधार कॉर्ड हर जगह नहीं बनेंगे. ऐसे लोगों के आधार कॉर्ड अब जिला स्तर पर केवल दो ही सेंटर पर बनेंगे. इनमें एक यूआईडीएआई का जिला सेंटर होगा और दूसरा जिले का प्रधान डाकघर. इसके साथ ही अन्य आधार कॉर्ड किसी भी सेंटर पर बनेंगे.
सरकार के निर्णय के बाद सख्ती: यूआईडीएआई लखनऊ के मीडिया पर्सन अकरम बताते हैं कि पूर्व में बांग्लादेश और रोहिंग्याओं के किसी कारण से आधार कॉर्ड जारी हो गए हैं. सरकार इसको लेकर बेहद सख्त है. भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने ये सख्त निर्णय लिया है. जो विशेषरूप से 18 वर्ष या इससे ऊपर की आयु वर्ग के लोगों के लिए है. इनके आधार कॉर्ड हर आधार सेंटर पर नहीं बनेंगे. 18 वर्ष से कम उम्र के आधार कॉर्ड अन्य केंद्रों पर भी बनाए जाएंगे.
नियम में क्या है बदलाव
- अब निवास प्रमाण पत्र से लेकर पिता, पति समेत किसी के आधार कॉर्ड, शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर ही नया आधार कॉर्ड बनाने की प्रक्रिया प्रांरभ होगी.
- 18 साल या फिर इससे ऊपर की उम्र के लोगों के आधार कॉर्ड हर जगह नहीं बनेंगे.
- ऐसे लोगों के आधार कॉर्ड अब जिला स्तर पर केवल दो ही सेंटर पर बनेंगे.
- एक यूआईडीएआई का जिला सेंटर होगा और दूसरा जिले का प्रधान डाकघर.
- अन्य आधार कॉर्ड के लिए किसी भी सेंटर पर पर जा सकते हैं.
ये अपडेट हर जगह होंगे : यदि आपका आधार कॉर्ड बन गया है, मगर, उसमें कोई गलती है तो सुधार किया जा सकता है. यदि आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और मोबाइल नंबर या फिर जन्म तिथि नाम में सुधार करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया किसी भी सेंटर पर संभव है. केवल नया आधार कॉर्ड बनने में ही ऊपर बताए गए दो सेंटर पर जाना पड़ेगा.