जयपुर. टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और खिताबी मुकाबले में भारत और द. अफ्रीका की टीम एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मैच शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. क्रिकेट फैन्स में मैच को लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है. वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले को लेकर भारत में भी जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
फाइनल में टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चीयर अप करने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. इसके साथ ही दुआएं भी की जा रही हैं. टीम इंडिया के जीत के साथ मौसम भी मैच के अनुकूल रहे, इको लेकर प्रार्थना हो रही है.
पढ़ें : बारबाडोस में ही रही झमाझम बारिश, फाइनल के समय पर शुरू होने की संभावना कम - IND vs SA Final
मैच के रोमांच की विशेष तैयारी : भाजपा युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी ने कहा कि टीम इंडिया की जिस तरह से अब तक परफॉर्मेंस रही, उसके हिसाब से जीत निश्चित होगी. टीम को जिताने के लिए पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है. प्रदेश भर से क्रिकेट प्रेमियों को भारत और द. अफ्रीका के बीच इस खिताबी मुकाबले का उत्सुकता के साथ इंतजार है. उन्होंने कहा कि मैच को देखने और टीम इंडिया को चीयर करने के लिए फॉर्म हाउस पर विशेष तैयारी की गई है.
दोस्तों के साथ मैच देखा जाएगा. वहीं, यशपाल ने कहा कि जिस तरह से अब तक के मैच में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस रही है, उससे साफ है कि वर्ल्ड कम का सपना इस बार पूरा होगा. विक्रम चौधरी ने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है जो भारत के हर गली-मोहल्ले में खेला जाता है और देखा भी जाता है. आज के इस फाइनल मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच को देखने के लिए अलग से तैयारी की है. जैसे ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी, जमकर आतिशबाजी की जाएगी. देवेश सिंह ने कहा कि इस दिन का हर भारतीय को बेसब्री से इंतजार था.