ETV Bharat / state

योगी सरकार के IAS अफसर को अमित शाह के मंत्रालय में बड़ा पद, जानिए अब तक UP से कितने अफसर गए केंद्र - ias transfer

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 11:35 AM IST

योगी सरकार के बड़े IAS अफसर को केंद्र में अहम पद मिला है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ias transfer up officer got big post in modi government yogi government released him uttar pradesh news
IAS अफसर आन्द्रा वामसी अब केंद्र में संभालेंगे अहम जिम्मेदारी. (photo credit: etv bharat)

लखनऊ: 2011 बैच के आईएएस अधिकारी आन्द्रा वामसी को केंद्रीय प्रति नियुक्ति के बाद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. आन्द्रा वामसी अमित शाह के आधीन केंद्रीय गृह मंत्रालय में बड़ा पद मिला है. उन्हें राज्य मंत्री बी संजय कुमार का पर्सनल सेक्रेटरी बनाया गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. अगले 5 साल तक वामसी को केंद्र में इस पद पर तैनाती मिलेगी. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर तैनात हो चुके हैं.

ias transfer up officer got big post in modi government yogi government released him uttar pradesh news
केंद्र में नियुक्ति का आदेश. (photo credit: up government)



दो अफसरों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को मिली थी मंजूरी
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के दो और आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए हरी झंडी मिल गई थी. 2010 बैच के सुजीत कुमार और 2011 बैच के आन्द्रा वामसी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी गई थी.इन दोनों आईएएस अधिकारियों के बाद अब उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनयुक्ति में पहुंच चुके हैं. यह संख्या पिछले सात साल की है.जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कार्यभार संभाला है केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाने वाले आईएएस अधिकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है.

2011 बैच के अफसर हैं आन्द्रा वामसी
2011 बैच के आईएएस अधिकारी आन्द्रा वामसी अब तक 15 नियुक्ति पा चुके हैं. उनकी अंतिम पोस्टिंग लखनऊ में एडिशनल आईजी और स्पेशल सेक्रेटरी स्टैंप एंड रजिस्ट्रेशन की पोस्ट पर रही. इससे पहले वह बस्ती के डीएम रहे. कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग उनको मिल चुकी है. आंद्रा वामसी विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन के पद पर तैनात थे.


यूपी सरकार को केंद्र की ओर से भेजा गया पत्र
केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में निदेशक शताक्षी मित्तल की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि वामसी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय कुमार का पर्सनल सेक्रेटरी बनाया जा रहा है इसलिए उनको उत्तर प्रदेश के कार्यभार से रिलीव कर दिया जाए.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार देगी पुरानी पेंशन योजना का लाभ; नई पेंशन ले रहे सेवानिवृत्त कर्मियों को धनराशि जमा करने के बाद मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ेंः सालभर में अरबपति हो गए रामलला; बंपर डोनेशन मिला, विदेशी भक्तों से भी आया भरपूर धन

लखनऊ: 2011 बैच के आईएएस अधिकारी आन्द्रा वामसी को केंद्रीय प्रति नियुक्ति के बाद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. आन्द्रा वामसी अमित शाह के आधीन केंद्रीय गृह मंत्रालय में बड़ा पद मिला है. उन्हें राज्य मंत्री बी संजय कुमार का पर्सनल सेक्रेटरी बनाया गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. अगले 5 साल तक वामसी को केंद्र में इस पद पर तैनाती मिलेगी. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर तैनात हो चुके हैं.

ias transfer up officer got big post in modi government yogi government released him uttar pradesh news
केंद्र में नियुक्ति का आदेश. (photo credit: up government)



दो अफसरों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को मिली थी मंजूरी
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के दो और आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए हरी झंडी मिल गई थी. 2010 बैच के सुजीत कुमार और 2011 बैच के आन्द्रा वामसी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी गई थी.इन दोनों आईएएस अधिकारियों के बाद अब उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनयुक्ति में पहुंच चुके हैं. यह संख्या पिछले सात साल की है.जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कार्यभार संभाला है केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाने वाले आईएएस अधिकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है.

2011 बैच के अफसर हैं आन्द्रा वामसी
2011 बैच के आईएएस अधिकारी आन्द्रा वामसी अब तक 15 नियुक्ति पा चुके हैं. उनकी अंतिम पोस्टिंग लखनऊ में एडिशनल आईजी और स्पेशल सेक्रेटरी स्टैंप एंड रजिस्ट्रेशन की पोस्ट पर रही. इससे पहले वह बस्ती के डीएम रहे. कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग उनको मिल चुकी है. आंद्रा वामसी विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन के पद पर तैनात थे.


यूपी सरकार को केंद्र की ओर से भेजा गया पत्र
केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में निदेशक शताक्षी मित्तल की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि वामसी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय कुमार का पर्सनल सेक्रेटरी बनाया जा रहा है इसलिए उनको उत्तर प्रदेश के कार्यभार से रिलीव कर दिया जाए.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार देगी पुरानी पेंशन योजना का लाभ; नई पेंशन ले रहे सेवानिवृत्त कर्मियों को धनराशि जमा करने के बाद मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ेंः सालभर में अरबपति हो गए रामलला; बंपर डोनेशन मिला, विदेशी भक्तों से भी आया भरपूर धन

Last Updated : Aug 25, 2024, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.