लखनऊः लोकसभा चुनाव के बाद बीती देर रात एक बार फिर तो तबादला एक्सप्रेस चली है. 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई है. आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर में पांच जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं. कई जिलों में जिलाधिकारी के तबादले करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी गई है. शासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवरिया, बदायूं, औरैया, अयोध्या, सोनभद्र के जिलाधिकारी बदले गए हैं.
एलडीए के VC इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और इन्वेस्ट यूपी के एडिशनल CEO प्रथमेश कुमार को LDA का वीसी बनाया गया है. इसी तरह दिव्या मित्तल डीएम देवरिया बनाई गईं हैं. डीएम देवरिया अखंड प्रताप सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रामीण सड़क अभिकरण के पद पर भेजा गया है. अखंड प्रताप सिंह पिछले काफी समय से देवरिया में विवादित जिला अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे कई तरह के गंभीर आरोप और वकीलों के साथ हाथापाई तक की घटनाएं हुई थी.
इसी तरह चंद्र विजय सिंह को डीएम अयोध्या बनाया गया है. राज्यपाल के विशेष सचिव रहे बीएन सिंह डीएम सोनभद्र बनाए गए हैं. बदांयू के डीएम मनोज कुमार को वहां से हटाकर सचिव यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के पद पर भेजा गया है. अयोध्या के डीएम रहे नीतीश कुमार को एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के पद पर नई पोस्टिंग दी गई है. निर्वाचन आयोग में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात रही निधि श्रीवास्तव को बदायूं के डीएम के पद पर नहीं तैनाती दी गई है. देवीशरण उपाध्याय सदस्य राजस्व परिषद को प्रतीक्षारत किया गया है. डीएम औरैया नेहा प्रकाश को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के पद पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी की ब्यूरोक्रेसी में फिर बड़ा बदलाव, कई जिलों को डीएम बदले गये, देखें पूरी लिस्ट