लखनऊः यूपी में एक बार फिर से 5 आईएएस अफसरों (IAS Transfer UP) के तबादले हुए हैं. इनमें से कई अफसरों को महत्वूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. चलिए जानते हैं कि किस अफसर को कौन से महकमें भेजा गया है.
आईएएस अफसर प्रनत ऐश्वर्या को CDO अंबेडकर नगर से विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन & संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण लखनऊ बनाया गया है. आईएएस अफसर आनंद कुमार शुक्ला अपर निदेशक सूडा को CDO अंबेडकर नगर बनाया गया है. इसी तरह आईएएस अफसर उमेश प्रताप सिंह विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बनाया गया है.
आईएएस अरुण कुमार विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग बनाया गया है. IAS अधिकारी अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा-ग़ैर परंपरागत परंपरागत ऊर्जा स्रोत एवम् अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक EV इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बता दें कि बीती 14 सितंबर को योगी सरकार की ओर से 13 जिलों के डीएम बदले गए थे. इससे पहले भी कई आईएएस के ट्रांसफर किए गए थे. अब सरकार की ओर से पांच अफसरों का तबादला किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि ब्यूरोक्रेसी में और बदलाव हो सकते हैं.