देहरादून: कल यानी सोमवार देर रात उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल की तबियत सीएम आवास में बैठक के बाद अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल की वर्तमान हालत को देखते हुए उनके विभाग में बदलाव किया गया है. हरीश चंद्र सेमवाल की जगह अब आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को आबकारी आयुक्त बनाया गया है. आईएएस प्रशांत कुमार आर्य फिलहाल अपर सचिव बाल विकास, एवं महिला कल्याण, निदेशक समकेति बाल विकास परियोजना और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. सरकार ने हरीश चंद्र सेमवाल की तबीयत खराब होने के बाद आबकारी जैसा महत्वपूर्ण विभाग को खाली नहीं छोड़ा. यही कारण है कि इस पद पर तत्काल तैनाती कर दी गई है.
फिलहाल हरीश चंद्र सेमवाल का हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की निगरानी में हरीश चंद्र सेमवाल का बेहतर इलाज दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल की कुशल क्षेम को लेकर जानकारी ले रहे हैं.
बता दें कि, सोमवार को सेमवाल अपने विभाग की विभिन्न फाइलों के अनुमोदन के कार्यों के सिलसिले में सीएम धामी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. इसी बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. उनकी स्थिति देख मुख्यमंत्री के कहने पर हरीश चंद्र सेमवाल को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें-