ETV Bharat / state

आईएएस प्रशांत कुमार आर्य को बनाया गया नया आबकारी आयुक्त, हरीश चंद्र सेमवाल का हॉस्पिटल चल रहा इलाज - आईएएस प्रशांत कुमार आर्य

उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार 27 फरवरी को बड़ा फैसला लिया. शासन ने आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को नया आबकारी आयुक्त बनाया है. इससे पहले आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी हरीश चंद्र सेमवाल संभाल रहे थे, लेकिन सोमवार को सीएम आवास पर हो रही बैठक में उनकी तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद से वो हॉस्पिटल में भर्ती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2024, 10:01 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 11:18 AM IST

देहरादून: कल यानी सोमवार देर रात उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल की तबियत सीएम आवास में बैठक के बाद अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल की वर्तमान हालत को देखते हुए उनके विभाग में बदलाव किया गया है. हरीश चंद्र सेमवाल की जगह अब आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को आबकारी आयुक्त बनाया गया है. आईएएस प्रशांत कुमार आर्य फिलहाल अपर सचिव बाल विकास, एवं महिला कल्याण, निदेशक समकेति बाल विकास परियोजना और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. सरकार ने हरीश चंद्र सेमवाल की तबीयत खराब होने के बाद आबकारी जैसा महत्वपूर्ण विभाग को खाली नहीं छोड़ा. यही कारण है कि इस पद पर तत्काल तैनाती कर दी गई है.

फिलहाल हरीश चंद्र सेमवाल का हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की निगरानी में हरीश चंद्र सेमवाल का बेहतर इलाज दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल की कुशल क्षेम को लेकर जानकारी ले रहे हैं.

बता दें कि, सोमवार को सेमवाल अपने विभाग की विभिन्न फाइलों के अनुमोदन के कार्यों के सिलसिले में सीएम धामी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. इसी बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. उनकी स्थिति देख मुख्यमंत्री के कहने पर हरीश चंद्र सेमवाल को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें-

देहरादून: कल यानी सोमवार देर रात उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल की तबियत सीएम आवास में बैठक के बाद अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल की वर्तमान हालत को देखते हुए उनके विभाग में बदलाव किया गया है. हरीश चंद्र सेमवाल की जगह अब आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को आबकारी आयुक्त बनाया गया है. आईएएस प्रशांत कुमार आर्य फिलहाल अपर सचिव बाल विकास, एवं महिला कल्याण, निदेशक समकेति बाल विकास परियोजना और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. सरकार ने हरीश चंद्र सेमवाल की तबीयत खराब होने के बाद आबकारी जैसा महत्वपूर्ण विभाग को खाली नहीं छोड़ा. यही कारण है कि इस पद पर तत्काल तैनाती कर दी गई है.

फिलहाल हरीश चंद्र सेमवाल का हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की निगरानी में हरीश चंद्र सेमवाल का बेहतर इलाज दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल की कुशल क्षेम को लेकर जानकारी ले रहे हैं.

बता दें कि, सोमवार को सेमवाल अपने विभाग की विभिन्न फाइलों के अनुमोदन के कार्यों के सिलसिले में सीएम धामी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. इसी बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. उनकी स्थिति देख मुख्यमंत्री के कहने पर हरीश चंद्र सेमवाल को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 28, 2024, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.