ETV Bharat / state

पवन गंगवार बने राज्य सम्पत्ति अधिकारी, कई अन्य अफसरों के हुए तबादले - IAS PCS Transfer in UP

राज्य सरकार ने बुधवार को कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी. इस कड़ी में पवन गंगवार को राज्य सम्पत्ति अधिकारी का दायित्व दिया गया है. IAS PCS Transfer in UP

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 10:51 PM IST

लखनऊ : राज्य सरकार ने बुधवार को कई अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी. लखनऊ विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनात रहे पवन गंगवार को राज्य सम्पत्ति अधिकारी के पद पर नई पोस्टिंग दी गई. इसी तरह लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव रहे केपी सिंह को शाहजहांपुर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. शासन के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार कई अन्य आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले करते हुए उनकी पोस्टिंग की गई है. हालांकि, अभी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से आदेश की लिस्ट जारी नहीं की गई है.

पीसीएस अफसरों में जिनके तबादले हुए हैं, उनमें मुख्य रूप से दिनेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट जालौन को ADM FR गाजीपुर बनाया गया है. संजय कुमार उपजिलाधिकारी बिजनौर को सिटी मजिस्ट्रेट फर्रूखाबाद बनाया गया है. PCS अरविंद कुमार द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा बनाया गया. राजेश कुमार-4 सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को ADM गाजियाबाद बनाया गया है. इसी तरह विवेक श्रीवास्तव ADM FR गाजियाबाद को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया है.

विश्व भूषण मिश्रा अपर आयुक्त वाराणसी को काशी विश्वनाथ मंदिर का नया CEO बनाया गया है. राजेश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मऊ को प्रयागराज का ADM FR बनाया गया है. डॉ. सुनील कुमार वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण को अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी, जगत प्रसाद को अपर आयुक्त प्रयागराज, राजेश कुमार श्रीवास्तव SDM प्रयागराज को ADM नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति ललितपुर के पद पर नई तैनाती दी गई है. अजीत कुमार जायसवाल SDM प्रयागराज को सिटी मजिस्ट्रेट जालौन और विनय कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर को एडीएम FR प्रयागराज बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 13 IAS और 20 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर
UP में 3.50 लाख शिक्षकों के तबादलों को मिली मंजूरी, इन शर्तों का रखना होगा ध्यान

लखनऊ : राज्य सरकार ने बुधवार को कई अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी. लखनऊ विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनात रहे पवन गंगवार को राज्य सम्पत्ति अधिकारी के पद पर नई पोस्टिंग दी गई. इसी तरह लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव रहे केपी सिंह को शाहजहांपुर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. शासन के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार कई अन्य आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले करते हुए उनकी पोस्टिंग की गई है. हालांकि, अभी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से आदेश की लिस्ट जारी नहीं की गई है.

पीसीएस अफसरों में जिनके तबादले हुए हैं, उनमें मुख्य रूप से दिनेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट जालौन को ADM FR गाजीपुर बनाया गया है. संजय कुमार उपजिलाधिकारी बिजनौर को सिटी मजिस्ट्रेट फर्रूखाबाद बनाया गया है. PCS अरविंद कुमार द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा बनाया गया. राजेश कुमार-4 सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को ADM गाजियाबाद बनाया गया है. इसी तरह विवेक श्रीवास्तव ADM FR गाजियाबाद को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया है.

विश्व भूषण मिश्रा अपर आयुक्त वाराणसी को काशी विश्वनाथ मंदिर का नया CEO बनाया गया है. राजेश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मऊ को प्रयागराज का ADM FR बनाया गया है. डॉ. सुनील कुमार वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण को अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी, जगत प्रसाद को अपर आयुक्त प्रयागराज, राजेश कुमार श्रीवास्तव SDM प्रयागराज को ADM नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति ललितपुर के पद पर नई तैनाती दी गई है. अजीत कुमार जायसवाल SDM प्रयागराज को सिटी मजिस्ट्रेट जालौन और विनय कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर को एडीएम FR प्रयागराज बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 13 IAS और 20 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर
UP में 3.50 लाख शिक्षकों के तबादलों को मिली मंजूरी, इन शर्तों का रखना होगा ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.