ETV Bharat / state

छुट्टी के दिन सचिवालय पहुंचा ये IAS अफसर, हर कोई कर रहा तारीफ, तस्वीर सामने आई - Uttarakhand Secretariat

IAS Officer VINOD KUMAR SUMAN रविवार को छुट्टी के दिन सचिवालय से आई एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा है. यह तस्वीर कंधे पर बैग लिए एक ऐसे शख्स की है, जो सचिवालय के एक दफ्तर को खोलता हुआ नजर आ रहा है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन हैं.

IAS Officer VINOD KUMAR SUMAN
छुट्टी के दिन सचिवालय में पहुंचा IAS अफसर (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2024, 10:55 PM IST

देहरादून: रविवार को छुट्टी होने के बाद भी आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने पेंडिंग फाइलों को निपटाया. साथ ही मीडिया कर्मियों से भी आपदा प्रबंधन से जुड़े मामलों पर बात की. IAS अधिकारी विनोद कुमार सुमन को हाल ही में आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दफ्तर की एक चाबी अपने पास रखते हैं विनोद कुमार सुमन: आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि वह रविवार को सचिवालय में आए थे और वह हमेशा ही अपने दफ्तर की एक चाबी अपने पास रखते हैं. जरूरत पड़ने पर दफ्तर का दरवाजा खोलकर जरूरी कार्यों को करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कई आईएएस अधिकारी हैं जो इसी तरह से अपने कामों को चुपचाप आकर करते हैं. उत्तराखंड जैसे पर्वतीय जनपदों में आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव होना बहुत बड़ी चुनौती है. जब यह जिम्मेदारी विनोद कुमार सुमन को दी गई तो कई लोगों ने इस पर हैरानी भी जताई और आपदा प्रबंधन जैसी मुश्किल चुनौती को लेकर कई तरह के संदेह भी जाहिर किए.

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही: बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. जगह- जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. साथ ही नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिससे मार्ग आवाजाही के लिए बाधित हैं. चंपावत अंतर्गत आने वाले मटियानी गांव में बादल फटने और भूस्खलन होने से भारी आपदा आई थी. इस आपदा में एक बुजुर्ग महिला और एक किशोर की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: रविवार को छुट्टी होने के बाद भी आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने पेंडिंग फाइलों को निपटाया. साथ ही मीडिया कर्मियों से भी आपदा प्रबंधन से जुड़े मामलों पर बात की. IAS अधिकारी विनोद कुमार सुमन को हाल ही में आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दफ्तर की एक चाबी अपने पास रखते हैं विनोद कुमार सुमन: आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि वह रविवार को सचिवालय में आए थे और वह हमेशा ही अपने दफ्तर की एक चाबी अपने पास रखते हैं. जरूरत पड़ने पर दफ्तर का दरवाजा खोलकर जरूरी कार्यों को करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कई आईएएस अधिकारी हैं जो इसी तरह से अपने कामों को चुपचाप आकर करते हैं. उत्तराखंड जैसे पर्वतीय जनपदों में आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव होना बहुत बड़ी चुनौती है. जब यह जिम्मेदारी विनोद कुमार सुमन को दी गई तो कई लोगों ने इस पर हैरानी भी जताई और आपदा प्रबंधन जैसी मुश्किल चुनौती को लेकर कई तरह के संदेह भी जाहिर किए.

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही: बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. जगह- जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. साथ ही नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिससे मार्ग आवाजाही के लिए बाधित हैं. चंपावत अंतर्गत आने वाले मटियानी गांव में बादल फटने और भूस्खलन होने से भारी आपदा आई थी. इस आपदा में एक बुजुर्ग महिला और एक किशोर की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.