लखनऊ: योगी सरकार ने आईएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के साथ ट्रांसफर किए हैं. पावर कारपोरेशन में विवादों में घिरने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम देवराज को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक बनाया गया है. उनको केंद्रीय प्रति नियुक्ति में गए देवेश चतुर्वेदी की जगह यह पोस्टिंग दी गई है. पूरे प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों की जिम्मेदारी और कर्मचारियों अधिकारियों के लिए नीतियां बनाने की जिम्मेदारी इसी विभाग पर है. एमडी विराज के अलावा के रविंद्र नायक और मोनिका एस गर्ग को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. वहीं, आईएएस आलोक कुमार द्वितीय व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के नए प्रमुख सचिव बनाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, कृषि विभाग व कृषि उत्पादन आयुक्त आईएएस देवेश चतुर्वेदी को पिछले दिनों भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में सचिव पद पर पोस्टिंग मिली थी. इसके बाद यूपी सरकार ने देवेश चतुर्वेदी को केंद्र सरकार के लिए कार्यमुक्त कर दिया है. केंद्र के लिए रिलीव होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर देवेश चतुर्वेदी ने लिया आशीर्वाद भी लिया था. इनकी जगह एम देवराज अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक बनाए गए हैं. इसके अलावा एम देवराज अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा भी बने रहेंगे.
बता दें कि एम देवराज जब पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष थे तो विवादों की वजह से भी चर्चाओं का सबब बने रहते थे. कर्मचारी यूनियन से भी उनकी भिड़ंत हो गई थी. यहां तक की मंत्री एके शर्मा के साथ भी उनके विचार मेल नहीं खाने की शिकायतें आती रहती थीं. इसके बाद में उनको अब अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में कुछ अन्य आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. प्रमुख सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति बनने के बाद एम देवराज बड़े बदलाव कर सकते हैं. जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में परिवर्तन नजर आएंगे. इनके पिछले विभाग प्राविधिक शिक्षा में आशीष पटेल और कौशल विकास में कपिल देव अग्रवाल से अनबन थी. दोनों ने मुख्यमंत्री से शिकायत भी की थी.
इसके अलावा के. रविन्द्र नायक प्रमुख सचिव कृषि, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के साथ प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, पशुधन विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. IAS बीना कुमारी मीणा को बाल विकास पुष्टाहार विभाग से हटाकर आयुष विभाग का चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही बीना कुमारी के पास आबकारी और गन्ना विभाग बना रहेगा. आईएस लीना जौहरी को प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार के साथ महिला कल्याण की भी प्रमुख सचिव भी रहेंगी. आईएस मोनिका एस गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. मोनिका गर्ग के पास अल्पसंख्यक कल्याण भी बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार में 14 IAS अफसर गए दिल्ली, आखिर क्या है वजह, क्या मानते हैं विशेषज्ञ?