रांची: झारखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से ईडी के जोनल कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. बर्लिन अस्पताल जमीन मामले में ईडी ने प्रीति कुमार को तलब किया है.
हाथ में फाइल लेकर पहुंची प्रीति
बुधवार सुबह 11 बजे प्रीति कुमार को रांची एयरपोर्ट रोड स्थित एजेंसी के जोनल ऑफिस में बुलाया गया. प्रीति कुमार तय समय पर फाइल हाथ में लेकर ईडी दफ्तर पहुंच गईं. जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद ईडी के अधिकारियों ने प्रीति कुमार से पूछताछ शुरू की. प्रीति कुमार से पहले भी एक बार जांच एजेंसी पूछताछ कर चुकी है.
मांगा गया था संपत्ति का ब्यौरा
झारखंड सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से ईडी ने 12 जनवरी को रांची जोनल कार्यालय में करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी. रांची जोनल कार्यालय में पूछताछ के दौरान दस दिनों के अंदर प्रीति कुमार को बड़गाई स्थित बर्लिन अस्पताल की जमीन खरीद-बिक्री, भुगतान समेत अन्य विषयों से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी गयी थी. ईडी ने बर्लिन अस्पताल के सर्वे में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया था.
भानु प्रताप प्रसाद के घर से मिले थे जमीन के कागजात
13 अप्रैल 2023 को ईडी ने बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर पर छापेमारी की थी. तब उसके यहां से जमीन के कई दस्तावेज बरामद हुए थे. सरकारी दस्तावेज घर में रखने के आरोप में भानू के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. जांच के दौरान ईडी को पता चला था कि भानु प्रताप ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर कई प्रभावशाली लोगों को जमीन दी थी. भानु के यहां से ही प्रीति कुमार की जमीन के भी कागजात मिले. इसके बाद ईडी ने बड़गाई जोन से उनके बर्लिन अस्पताल की जमीन के बारे में जानकारी मांगी थी.
अस्पताल का कराया गया सर्वे
ईडी ने दिसंबर माह में अस्पताल का सर्वे कराया था, तब करीब आठ कट्ठा जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की बात सामने आयी थी. प्रीति कुमार को पहला समन 3 जनवरी को पेश होने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं, जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें 12 जनवरी को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था.
विधायक अंबा के करीबी से भी पूछताछ
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के बेहद करीबी माने जाने वाले पंकज को भी जांच एजेंसी के दफ्तर में बुलाया गया है. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के घर पर ईडी की छापेमारी हुई थी, इस दौरान पंकज भी एजेंसी के रडार पर आ गए. पंकज भी ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं जहां उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 1250 करोड़ का अवैध खनन मामला, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा से ईडी ऑफिस में पूछताछ
यह भी पढ़ें: 12 घंटे तक हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार से ईडी ने की पूछताछ, कई सवालों के नहीं दिए जवाब
यह भी पढ़ें: झारखंड में फिर कसेगा ईडी का शिकंजा, प्रीति, पिंटू, प्रमोद से लेकर विधायक अंबा तक से होगी पूछताछ