नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया. नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कार्यभार सम्भालते ही कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया. सभी विभागों के अधिकारियों से परिचित होते हुए कार्यालय में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ वातावरण में ही जागरूक सोच का विकास होता है.
2010 बैच के आईएएस ऑफिसर इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, 'सभी अधिकारी शासनादेश अनुसार समय पर कार्यालय आएं, समय से पूर्व ही सभी कार्यालय कार्य पूर्ण करें. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, दीवारों पर अनावश्यक चीजें ना लगाएं, कार्यालय में अनावश्यक सामग्री ना रखे सहित अन्य चीजों का भी विशेष ध्यान रखे.'
निरीक्षण के बाद उन्होंने जन शिकायतें सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को जल्द उनकी जांच कराने का निर्देश दिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत कर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश का अनुसरण करते हुए देश और प्रदेश के विकास में सहयोग करते हुए जिला का विकास और जनसेवा के लिए प्रयत्नरत रहूंगा. केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील रहूंगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों के निराकरण और जनसुविधाएं दिलाने के लिए हर समय तैयार रहूंगा. चुनावों को लेकर पूर्व के अधिकारियों द्वारा काफी तैयारियां की गई है. उनका जायजा लेते हुए उन तैयारियों को और बेहतर करूंगा. गाजियाबाद में ट्रैफिक की काफी समस्या है. ऐसे में रोड मैप तैयारी कर इसका समाधान किया जाएगा. गाजियाबाद में प्रदूषण की समस्या का समाधान करने के लिए कवायद की जाएगी.