नई दिल्लीः स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है. गिरफ्तार बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा उन्हें 'बीजेपी की साजिश का चेहरा और मोहरा' करार दिए जाने पर स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर पलटवार किया. उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा, "कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज की गई है और इसलिए मैंने बीजेपी के इशारे पर यह सब किया."
उन्होंने लिखा कि यह एफआईआर वास्तव में 8 साल पहले 2016 में दर्ज की गई थी, जिसके बाद मुझे सीएम और एलजी दोनों द्वारा महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में दो बार नियुक्त किया गया था. मामला पूरी तरह से फर्जी है और माननीय उच्च न्यायालय ने यह स्वीकार करते हुए कि पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ था, इस पर 1.5 साल के लिए रोक लगा दी है.''
स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से पहले तक आम आदमी पार्टी के नेता उन्हें "लेडी सिंघम" कहकर संबोधित करते थे, लेकिन अब वे उन्हें "भाजपा एजेंट" कह रहे हैं. सिर्फ इसलिए कि मैंने सच बोला, मेरे खिलाफ एक पूरी ट्रोल सेना खड़ी कर दी गई. वे पार्टी के सभी सदस्यों को बुला रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या उनके पास स्वाति का कोई निजी वीडियो है, ताकि वे उन्हें लीक कर सकें,'' उन्होंने दावा किया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल के लिए अंतरिम जमानत की मांग करने वाले छात्र पर लगाया जुर्माना हटाया
उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता अपने वाहनों के नंबरों का विवरण ट्वीट करके उनके रिश्तेदारों की जान खतरे में डाल रहे हैं. “ठीक है, झूठ लंबे समय तक नहीं टिकता. लेकिन सत्ता के नशे में किसी को अपमानित करने के जुनून में ऐसा मत कीजिए कि जब सच्चाई सामने आएगी तो आप अपने परिवार का सामना भी नहीं कर पाएंगे.'' "मैं आपके फैलाए हर झूठ के लिए आपको अदालत में ले जाऊंगा!"
मालीवाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बिभव कुमार ने बिना किसी उकसावे के उन्हें "कम से कम सात से आठ बार" थप्पड़ मारा और "लात मारते" हुए उन्हें "क्रूरतापूर्वक घसीटा", जिससे वह गिरने पर मजबूर हो गईं और उनके सिर पर चोट लगी.
यह भी पढ़े- बिभव कुमार को लेकर सीएम हाउस पहुंची दिल्ली पुलिस, मालीवाल केस का सीन किया री-क्रिएट