वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम 5:00 बजे प्रचार थम जाएगा. वाराणसी में पीएम मोदी के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंची हैदराबाद से बीजेपी की प्रत्याशी माधवीलता ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में माधवीलता ने कहा, यहां पर तो त्योहार का माहौल लग रहा है. लोगों से मिलकर ऐसा लग रहा है कि भाजपा यहां पर ऐतिहासिक मतों से विजयी हो गई है. इतिहास में अपना पन्ना खुद बना दिया है.
लोगों में जिस तरह का जोश देखने को मिल रहा है, मतदान के दिन कैसा लोगों में उत्साह होगा और जीत के बाद लोगों में कैसा उत्साह होगा और जब 400 पार की शुरुआत बनारस से होगी तो लोगों में कितना उत्साह होगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है.
माधवी लता ने कहा कि हैदराबाद में तो चुनाव के दौरान जंग का माहौल था. वहां पर कांग्रेस और प्रदेश की सरकार ने मिलकर जो माहौल बनाया था, उसको मैं क्या बताऊं. सारा देश जानता है, इस बार मैं हैदराबाद में सब कुछ हुआ है. धारा 144 लागू होने के बाद भी गुंडो को रोड पर छोड़ा है.
गलत घरों में पोलिंग बूथ किया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के लोगों ने गुंडागर्दी की है. चुनाव में बूथों पर गुंडो को रखा. यह हैदराबाद की जनता ने देखा है. 4 जून का इंतजार कर रहे हैं, उस दिन भाग्य से लगा हुआ भाग्य नगर बन जाएगा.
माधवीलता ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि किस तरह वहां के लोगों के साथ व्यवहार किया गया, जातीय और धर्म के नाम पर हमारे मोदी भाई तो लोगों के संरक्षण करने वाले ईसाई जैसे हैं. हिटलर कौन है असदुद्दीन ओवैसी पहले अपने लोकसभा में जाएं और यह देखें की लोग कैसे दलदल में फंसे हैं.
लोगों को खाने-पीने को नहीं है. लोग छत को तरस रहे हैं. वह स्वयं हिटलर हैं. अब वह ज्यादा बात नहीं कर पा रहे हैं. बौखला गए हैं. जो मुंह में आया वह बोल रहे हैं. 4 जून के बाद भारत का अगला कदम विश्व गुरु बनने के लिए होगा.
ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती पीलीकोठी से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम क्यों चाह रहा बदलाव