ETV Bharat / state

सर, पत्नी रील बनाने के लिए मांग रही थी छोटी ड्रेस, नहीं दी तो चली गई मायके, समझाएं उसे - Husband Wife Dispute

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 3:35 PM IST

इन दिनों परिवारों में छोटी-छोटी और अजीबो-गरीब बातों को लेकर इस कदर विवाद हो रहे हैं कि परिवार टूटने के कगार पर पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक मामला ताजनगरी आगरा में सामने आया है. यहां दंपती के खूबसूरत रिश्तों में छोटी ड्रेस और रील ने दरार डाल दी. आईए जानते हैं परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने दोनों में कैसे समझौता कराया और परिवार को टूटने से बचाया.

Etv Bharat
पत्नी को रील बनाने के लिए चाहिए थी छोटी ड्रेस, पति ने नहीं दिलाई तो चली गई मायके. (Photo Credit; ETV Bharat)

आगरा: ताजनगरी के युवा दंपती में ऐसी बात को लेकर विवाद हुआ कि पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई. इनकी शादी को अभी 2 साल ही हुए थे. दरअसल, महिला को रील बनाने का शौक है. इसके लिए वह तरह-तरह की वेस्टर्न पहनती थी और रील बनाकर उन्हें वायरल करती थी. एक दिन महिला ने अपने पति से रील बनाने के लिए छोटी ड्रेस की डिमांड कर दी, जिसे पति ने इनकार कर दिया. इस पर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई.

साथ ही मामला आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में जा पहुंचा. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार पति और पत्नी की काउंसिलिंग में पता चला कि, युवती को सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने की आदत है. उसे वीडियो बनाने का जबरदस्त शौक है. जिसके लिए घर के काम छोड़ कर देर रात तक अपने दोस्तों से बात करती है. जिससे दोनों में अनबन हो गई. रील बनाने से रोकने पर पत्नी मायके चली आई.

पति ने काउंसलिंग में बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है. उसकी शादी 2022 में आगरा की युवती से हुई थी. युवती अभी मायके में रह रही है. उसने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. जिस पर मामला मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा.

उसने बताया कि पत्नी डांस के वीडियो बनाती है. उसे छोटी-छोटी ड्रेस पहनना पसंद है. इसलिए, आए दिन मुझसे छोटी ड्रेस खरीद कर लाने की जिद करती है. इनकार करने पर विवाद करती है. जब मैंने अपनी मां के डर से छोटी ड्रेस दिलाने से इनकार कर दिया तो झगड़ा करके पत्नी मायके चली गई.

काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि काउंसिलिंग में युवती को समझाया गया. कहा गया, ऐसा नहीं है कि छोटी ड्रेस पहनने कर रील बनाने पर ज्यादा हिट आएंगे, आपके फॉलोअर्स बढेंगे. ये सोच गलत है. इसको लेकर युवती को कई ऐसे उदाहरण दिए और उन्हें उनके वीडियो भी दिखाए गए. जिन्होंने बिना छोटे कपड़े और अश्लीलता किए अपने फॉलोअर्स लाखों तक पहुंचाए थे. जिस पर युवती ने वीडियो बनाने के लिए सिर्फ दिन में थोड़ा समय देने का वादा किया. जिसके बाद पति और पत्नी में सुलह हो गई.

बता दें कि आगरा पुलिस के परामर्श केंद्र में हर सप्ताह पति और पत्नी के विवाद के अजब-गजब मामले पहुंच रहे हैं. शनिवार को 120 वादों में पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई. परिवार परामर्श केंद्र में आठ मामलों में समझौता कराया गया. इसके साथ ही पांच पत्रावली बंद कर दी गई. पति और पत्नी में सुलह नहीं होने पर दो मामले में मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की. इसके साथ ही अन्य मामले में अगली तिथि पर पति और पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ेंः मुझे मेरी गुटखाबाज बीवी से बचाओ! परेशान पति बोला- मसाला खाकर पीक मारती है, पूरा घर किया गंदा; नहीं रहना साथ

आगरा: ताजनगरी के युवा दंपती में ऐसी बात को लेकर विवाद हुआ कि पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई. इनकी शादी को अभी 2 साल ही हुए थे. दरअसल, महिला को रील बनाने का शौक है. इसके लिए वह तरह-तरह की वेस्टर्न पहनती थी और रील बनाकर उन्हें वायरल करती थी. एक दिन महिला ने अपने पति से रील बनाने के लिए छोटी ड्रेस की डिमांड कर दी, जिसे पति ने इनकार कर दिया. इस पर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई.

साथ ही मामला आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में जा पहुंचा. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार पति और पत्नी की काउंसिलिंग में पता चला कि, युवती को सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने की आदत है. उसे वीडियो बनाने का जबरदस्त शौक है. जिसके लिए घर के काम छोड़ कर देर रात तक अपने दोस्तों से बात करती है. जिससे दोनों में अनबन हो गई. रील बनाने से रोकने पर पत्नी मायके चली आई.

पति ने काउंसलिंग में बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है. उसकी शादी 2022 में आगरा की युवती से हुई थी. युवती अभी मायके में रह रही है. उसने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. जिस पर मामला मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा.

उसने बताया कि पत्नी डांस के वीडियो बनाती है. उसे छोटी-छोटी ड्रेस पहनना पसंद है. इसलिए, आए दिन मुझसे छोटी ड्रेस खरीद कर लाने की जिद करती है. इनकार करने पर विवाद करती है. जब मैंने अपनी मां के डर से छोटी ड्रेस दिलाने से इनकार कर दिया तो झगड़ा करके पत्नी मायके चली गई.

काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि काउंसिलिंग में युवती को समझाया गया. कहा गया, ऐसा नहीं है कि छोटी ड्रेस पहनने कर रील बनाने पर ज्यादा हिट आएंगे, आपके फॉलोअर्स बढेंगे. ये सोच गलत है. इसको लेकर युवती को कई ऐसे उदाहरण दिए और उन्हें उनके वीडियो भी दिखाए गए. जिन्होंने बिना छोटे कपड़े और अश्लीलता किए अपने फॉलोअर्स लाखों तक पहुंचाए थे. जिस पर युवती ने वीडियो बनाने के लिए सिर्फ दिन में थोड़ा समय देने का वादा किया. जिसके बाद पति और पत्नी में सुलह हो गई.

बता दें कि आगरा पुलिस के परामर्श केंद्र में हर सप्ताह पति और पत्नी के विवाद के अजब-गजब मामले पहुंच रहे हैं. शनिवार को 120 वादों में पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई. परिवार परामर्श केंद्र में आठ मामलों में समझौता कराया गया. इसके साथ ही पांच पत्रावली बंद कर दी गई. पति और पत्नी में सुलह नहीं होने पर दो मामले में मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की. इसके साथ ही अन्य मामले में अगली तिथि पर पति और पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ेंः मुझे मेरी गुटखाबाज बीवी से बचाओ! परेशान पति बोला- मसाला खाकर पीक मारती है, पूरा घर किया गंदा; नहीं रहना साथ

Last Updated : Jul 21, 2024, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.