रायपुर: मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में एक शख्स अपनी अलग समस्या लेकर सीएम के सामने पहुंचा. सीएम से मुलाकात होते ही शख्स ने कहा कि ''उसकी पत्नी बीते छह महीने से लापता है. शासन और प्रशासन से मेरी मांग है कि उसे खोज कर लाया जाए.'' दरअसल डोंगरगांव के रहने वाले नंदकिशोर की पत्नी करीब छह महीने पहले अचानक से लापता हो गईं. परिवार के लोगों ने उसे खोजने की हर संभव कोशिश की, मगर वो नहीं मिल पाई.
मेरी पत्नी गुम हो गई है सीएम साहब उसे ढुंढवा दीजिए: डोंगरगांव से आए नंदकिशोर की समस्या सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए. सीएम ने भी पहले तो नंदकिशोर को ढाढस बंधाया और पूरी घटना की जानकारी ली. नंदकिशोर ने बताया कि पुलिस और परिवार के लोग अपने अपने स्तर पर महिला को खोज रहे हैं लेकिन इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी सफलता नहीं मिली. उनकी पत्नी का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है.
सीएम ने तत्काल किया डोंगरगांव एसपी को फोन: नंदकिशोर की समस्या सुनते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तुरंत डोंगरगांव एसपी को फोन लगा दिया. सीएम ने फोन पर एसपी से कहा कि वो तत्काल नंदकिशोर की पत्नी की तलाश में जुट जाएं. नए सिरे से पूरे मामले की जांच शुरु करें. सीएम ने एसपी से कहा कि जल्द से जल्द इनकी पत्नी की जानकारी पुलिस जुटाए.
पीड़ित पति को जगी मदद मिलने की उम्मीद: सीएम के फोन के बाद पीड़ित पति को अब ये उम्मीद जगी है कि उसकी पत्नी मिल जाएगी. पीड़ित पति के मुताबिक पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है. पुलिस के लोग छह महीने बाद भी उसे खोजने में नाकाम साबित हुए.