आगरा: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. युवक ने प्रेमिका के लिए पहले पत्नी को घर से निकाला. जब पत्नी मायके से ससुराल वापस आई, तो पति ने अजब गजब शर्त रख दी. पति ने कहा कि, पहले मेरे भाई के साथ हलाला करे. पत्नी ने शर्त नहीं मानी तो उसका पति तलाक देने मायके पहुंच गया. अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है.
दरअसल, मामला नाई की मंडी थाना क्षेत्र की है. नाई की मंडी निवासी युवती का निकाह 19 अक्तूबर 2020 को शाहगंज थाना क्षेत्र के न्यू खासपुरा निवासी युवक से हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि, निकाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि, पति के किसी और महिला से प्रेम संबंध है. मैंने विरोध किया तो पति ने मारपीट शुरु कर दी. जब सास-ससुर से पति की शिकायत की तो उन्होंने भी पति का साथ दिया.
इसे भी पढ़े-पति दहेज की रकम और जेवर लेकर फरार, पत्नी को कूरियर से भेज दिया तीन तलाक - Triple Talaq
पीड़िता का आरोप है कि, अक्तूबर 2022 में मैंने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद ससुराल वालों का उत्पीड़न और बढ़ गया. पति आए दिन मारपीट करने लगा. एक दिन सास और ससुर ने कहा कि, बेटे के पसंद की बहु नहीं आई है. आए दिन के प्रताड़ना और उत्पीड़न से परेशान होकर मायके चली गई. जब कुछ दिनों बाद वह वापस ससुराल पहुंची, तो पति ने देवर से हलाला करने की शर्त रख दी. कहा कि, उसके इतने दिन मायके में रहने से निकाह खारिज हो गया है.
तीन बार बोला तलाक: नाई की मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि, पति ने साथ रहने के लिए भाई से हलाला कराने की शर्त रखी. विरोध पर सुसराल वालों ने उसकी पिटाई की. जिससे उसके कान में गहरी चोट लगी है. जिससे एक कान से सुनाई देना नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं, 9 मार्च 2024 को आरोपी दवा दिलाने के बहाने आया और तीन बार तलाक बोलकर मायके छोड़कर चला गया. पीड़िता की तहरीर पर दर्ज कराए मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े-जेठ और ननदोई ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस