जींद: पत्नी को स्कूल में डयूटी पर छोड़ने के बहाने बुधवार सुबह पति ने रास्ते में अपनी राजकीय स्कूल में जूनियर लेक्चरर पत्नी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी ने पत्नी पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से भी वार किए. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति अपनी गाड़ी से फरार हो गया. महिला की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने और शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
गांव ढांडाखेड़ी के शीतलपुरी कॉलोनी निवासी मनोज अपनी राजकीय स्कूल किठाना में जूनियर लेक्चरर पत्नी कुसुमलता (39) को गाड़ी से लेकर डयूटी पर छोड़ने जा रहा था. रास्ते में गांव अमरहेड़ी बाईपास से निकल कर कैथल रोड पर मनोज ने अपने साथ छुपा कर लाए असलहे से पत्नी कुसमलता पर फायर कर दिया. गोली कुसम के पेट में बाई तरफ जा लगी. हाथापाई के दौरान पिस्तौल ओरोपी के हाथ से गिर गया. उसी दौरान आरोपी ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से भी पत्नी वार शुरू कर दिया.
पत्नी कुसुमलता द्वारा शोर मचाने लगी तो आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. जिन्हें देखकर आरोपी पत्नी को छोड़ कर कैथल की तरफ फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को नागरिक अस्पताल में भर्ती किया. सदर थाना पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर उसके पति मनोज के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हत्या के मामले में जेल जा चुका है पति- कुसुमलता ने बताया कि मनोज शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है. वर्ष 2022 में हत्या के मामले में लगभग नौ महीने तक जेल में भी रहा है. चार-पांच साल पहले दोनों के बीच अनबन रहती थी. जिस पर वो बेटे के साथ शीतलपुरी कॉलोनी में रहने लगी. लगभग डेढ़ साल से दोनों अब साथ रह रहे थे. वो हर रोज बस स्कूल में डयूटी पर जाती थी. मंगलवार शाम को मनोज ने किठाना काम होने की बात कही और सुबह डयूटी पर गाड़ी में साथ चलने की लिए कहा.
दोनों गाड़ी से गांव किठाना के लिए निकले तो बाईपास से निकल कर कैथल रोड पर गाड़ी को साइड में कर अचानक गोली चली दी. गोली उसके पेट में लगी. हाथापाई मे उसका पिस्तौल गिर गया तो उसने सुए से हमला कर दिया. शोर मचाने के साथ वह गाड़ी से बाहर निकलने में कामयाब हो गई. लोगों की भीड़ होता देख मनोज गाड़ी लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: