फिरोजाबाद: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने पहले एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारिरिक संबंध बनाए और वह गर्भवती भी हो गई. इसके उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन अब उसे पत्नी के रूप में मानने से इनकार कर रहा है. आरोप है कि प्रेमी इस बात को लेकर युवती पर दबाव डाल रहा है कि वह अपनी छोटी बहन को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार करें, तब वह उसे अपनी पत्नी मानेगा. युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ अरांव थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.
अरांव थाने में युवती द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, मैनपुरी के बरनाहल क्षेत्र का रहने वाला राहुल देवल ने युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर उससे शारीरिक संबंध भी बनाए. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई. युवती ने जब राहुल पर शादी का दबाब बनाया तो 12 मार्च को उसके साथ उसकी कोर्ट मैरिज कर ली. युवती का आरोप है कि राहुल पिछले कई दिनों से जानबूझकर गायब हो गया है और उसका फोन नंबर भी बंद जा रहा है. युवती का आरोप है कि राहुल ने उस पर उसकी छोटी बहन को शारिरिक संबंध के लिए राजी करने के लिए दबाब डाला था. जब उसने इनकार किया तो राहुल फरार हो गया है और उसने फोन भी बंद भी कर लिया है. थाना प्रभारी अरांव संजय पांडेय का कहना है कि युवती की तहरीर पर आरोपी राहुल के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में आठ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, एक गिरफ्तार