ETV Bharat / state

दरभा में पकड़ा गया कातिल शौहर, दो बीवियां रखना हुजूर को पड़ा भारी - Husband murdered his wife - HUSBAND MURDERED HIS WIFE

बस्तर की दरभा पुलिस ने कातिल शौहर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पति पर आरोप है कि उसने अपनी पहली पत्नी की हत्या की है. आरोपी पति ने दो शादियां की थी. पहली और दूसरी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था.

Husband murdered his wife
दरभा में पति ने की पत्नी की गला घोटकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 8:22 PM IST

बस्तर: कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है. पर ये बात दरभा के सोमारू कवासी पर लागू नहीं होती. सोमारू ने अपनी मर्जी और कानून के खिलाफ जाकर दो शादियां की. दो शादियों के चलते परिवार में आए दिन कलह होता रहता था. कई बार विवाद थम जाता था लिहाजा सोमारू उसे हल्के में लेता रहा. पर धीरे धीरे दोनों बीवियों के बीच विवाद बढ़ने लगा. मामला जब हाथापाई तक पहुंच गया तब सोमारू ने एक दिन पहली बीवी का कत्ल कर दिया.

दरभा में पति ने की पत्नी की गला घोटकर हत्या (ETV Bharat)

पति ने किया पहली पत्नी का कत्ल: घटना वाले दिन भी दोनों बीवियों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दूसरी बीवी ने अपने पति को पहली पत्नी को पीटने तक की सलाह दे दी. गुस्से आए सोमारू कवासी ने भी दूसरी बीवी के उकसावे में आकर पहली पत्नी को ठिकाने लगा दिया. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई की सोमारू ने गला दबाकर पहली पत्नी को मारा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

9 जुलाई को दरभा थाना इलाके के बडनपाल में बीडे कवासी की मौत की जानकारी मिली. गवाहों के बयानात में ये पता चला कि आरोपी ने दो शादियां की थी. पति सोमारू ने पहली पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी है. हत्या के पीछे दोनों पत्नियों के बीच रोज होने वाला विवाद था. - शलभ सिन्हा, बस्तर एसपी

हत्या की वारदात के बाद से फरार था पति: हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से सोमारू फरार चल रहा था. पुलिस ने शिकायद दर्ज होने के बाद एक टीम का गठन किया जो सोमारू की तलाश में जुटी. मुखबिर से पुलिस को पता चला कि सोमारू एक जगह छिपा है. पुलिस दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोमारू को रिमांड पर जेल भेज दिया है.

जगदलपुर में घर के अंदर घुसकर मां और बेटे की हत्या, दूसरे बेटे की हालत गंभीर - Murder In Jagdalpur
पत्नी खूब चलाती थी मोबाइल, पैसे का भी था टेंशन, परेशान पति ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट - Manendragarh Man Kills Wife
हत्या को आत्महत्या का रूप देकर बचने की फिराक में थे दो शातिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Murder accused arrested in Bastar

बस्तर: कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है. पर ये बात दरभा के सोमारू कवासी पर लागू नहीं होती. सोमारू ने अपनी मर्जी और कानून के खिलाफ जाकर दो शादियां की. दो शादियों के चलते परिवार में आए दिन कलह होता रहता था. कई बार विवाद थम जाता था लिहाजा सोमारू उसे हल्के में लेता रहा. पर धीरे धीरे दोनों बीवियों के बीच विवाद बढ़ने लगा. मामला जब हाथापाई तक पहुंच गया तब सोमारू ने एक दिन पहली बीवी का कत्ल कर दिया.

दरभा में पति ने की पत्नी की गला घोटकर हत्या (ETV Bharat)

पति ने किया पहली पत्नी का कत्ल: घटना वाले दिन भी दोनों बीवियों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दूसरी बीवी ने अपने पति को पहली पत्नी को पीटने तक की सलाह दे दी. गुस्से आए सोमारू कवासी ने भी दूसरी बीवी के उकसावे में आकर पहली पत्नी को ठिकाने लगा दिया. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई की सोमारू ने गला दबाकर पहली पत्नी को मारा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

9 जुलाई को दरभा थाना इलाके के बडनपाल में बीडे कवासी की मौत की जानकारी मिली. गवाहों के बयानात में ये पता चला कि आरोपी ने दो शादियां की थी. पति सोमारू ने पहली पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी है. हत्या के पीछे दोनों पत्नियों के बीच रोज होने वाला विवाद था. - शलभ सिन्हा, बस्तर एसपी

हत्या की वारदात के बाद से फरार था पति: हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से सोमारू फरार चल रहा था. पुलिस ने शिकायद दर्ज होने के बाद एक टीम का गठन किया जो सोमारू की तलाश में जुटी. मुखबिर से पुलिस को पता चला कि सोमारू एक जगह छिपा है. पुलिस दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोमारू को रिमांड पर जेल भेज दिया है.

जगदलपुर में घर के अंदर घुसकर मां और बेटे की हत्या, दूसरे बेटे की हालत गंभीर - Murder In Jagdalpur
पत्नी खूब चलाती थी मोबाइल, पैसे का भी था टेंशन, परेशान पति ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट - Manendragarh Man Kills Wife
हत्या को आत्महत्या का रूप देकर बचने की फिराक में थे दो शातिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Murder accused arrested in Bastar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.