ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या, खुद ने भी की आत्महत्या

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 3:56 PM IST

कोटा में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद पति ने भी सुसाइड कर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

husband also committed suicide, murder of wife in kota
अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या.

कोटा. अवैध संबंध के शक में पति द्वारा पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुघवार को उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पहले धारदार चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या की और फिर उसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक और एमओबी टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस उपाधीक्षक पंचम धर्मवीर सिंह ने कहा कि मंगलवार देर रात प्रेम नगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के समय उसकी 5 और 7 वर्षीय बेटियां घर पर ही सो रही थी. पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खुद भी घर से बाहर निकलकर सुसाइड कर लिया. सुबह जब बेटियां जगी, तब उन्हें घटना का पता चला और उन्होंने अपने पास में ही रहने वाले रिश्तेदारों को भी सूचना दी. डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतका के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. कुछ देर बाद महिला के पति की डेड बॉडी भी अनंतपुरा थाना इलाके में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर मिली.

इसे भी पढ़ें-अलवर में कुएं से मिले तीन शव, नहीं हो सकी पहचान, हत्या की आशंका

डीएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि घटना में प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था. वह भामाशाह कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करता था और मूल रूप से मध्य प्रदेश के मऊ का निवासी था. उसके अन्य परिजन घर के नजदीक दूसरे मकान में रहते हैं. इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. मृतक दंपती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

कोटा. अवैध संबंध के शक में पति द्वारा पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुघवार को उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पहले धारदार चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या की और फिर उसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक और एमओबी टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस उपाधीक्षक पंचम धर्मवीर सिंह ने कहा कि मंगलवार देर रात प्रेम नगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के समय उसकी 5 और 7 वर्षीय बेटियां घर पर ही सो रही थी. पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खुद भी घर से बाहर निकलकर सुसाइड कर लिया. सुबह जब बेटियां जगी, तब उन्हें घटना का पता चला और उन्होंने अपने पास में ही रहने वाले रिश्तेदारों को भी सूचना दी. डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतका के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. कुछ देर बाद महिला के पति की डेड बॉडी भी अनंतपुरा थाना इलाके में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर मिली.

इसे भी पढ़ें-अलवर में कुएं से मिले तीन शव, नहीं हो सकी पहचान, हत्या की आशंका

डीएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि घटना में प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था. वह भामाशाह कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करता था और मूल रूप से मध्य प्रदेश के मऊ का निवासी था. उसके अन्य परिजन घर के नजदीक दूसरे मकान में रहते हैं. इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. मृतक दंपती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.