बेमेतरा: 18 जनवरी को उरला नदी के किनारे महिला की अधजली लाश मिली थी. पुलिस ने लंबे जांच पड़ताल के बाद महिला की पहचान कर ली. मृतक महिला कंडरका थाना चौकी इलाके में रहती थी. हत्या की वारदात को महिला के पति ने ही अंजाम दिया था. पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के मकसद से जलाने की कोशिश की थी. पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर है. शक के चलते ही पति ने पत्नी की हत्या की. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार किया.
पति ने किया पत्नी का मर्डर: वारदात वाले दिन पुलिस को सूचना मिली कि एक अधजला महिला का शव नदी किनारे पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. शव की पहचान करने के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत की. मृतका का जब कोई अता पता नहीं मिला तो पुलिस भी निराश हो गई. पुलिस को घटनास्थल से एक पावर का चश्मा मिला और एक फोन नंबर मिला. पुलिस ने फोन नंबर को आधार बनाकर जांच शुरु की. जांच के दौरान फोन नंबर के जरिए पुलिस महिला के पति तक पहुंची.
पुलिस ने दिखाई सख्ती तो टूट गया पति: महिला के पति से पूछताछ में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वो टूट गया. पति ने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. आरोपी ने बताया कि शव की पहचान छिपाने के मकसद से हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की. आरोपी की मंशा थी कि शव का चेहरा जल जाने से उसकी पहचान नहीं हो पाए. हत्यारा पति हरियाणा के जींद का रहने वाला था. हत्या की वारदात के बाद पति अपने गांव जींद चला गया था.