कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात जनपद में उस वख्त सनसनी फैल गई जब, अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे किनारे महिला का शव मिला. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए महिला के पति को हिरासत में लिया है. पूछताछ में पति ने बताया कि उसने खुद पत्नी की गला घोटकर हत्या की है. इसके बाद शव हाईवे किनारे फेंक दिया.
पति ने बताया कि महिला का किसी और लव अफेयर था. जिसके चलते उसने हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर के नेशनल हाईवे के पास का है.
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के नोनापुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार की पत्नी रूबी मौजूदा समय में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर में चार बच्चों के साथ रहकर एक फैक्टरी में काम करती थी. उसका शव कानपुर-सिकंदरा हाईवे पर सहजादपुर गांव के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ पाया गया.
जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर सीओ सदर तनू उपाध्याय व अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह पहुंचे और छानबीन शुरू की. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया.
अकबरपुर कोतवाल ने बताया कि पति ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उसने ही अपनी पत्नी को गला घोटकर मार डाला है. छानबीन में रूबी के नबीपुर आवास में पंकज नाम के एक युवक का आना-जाना होने की बात सामने आई है. उसके पति को पत्नी के चाल चलन पर शक था.
इसको लेकर उसका कई बार पत्नी से झगड़ा हुआ करता था. पत्नी को नबीपुर से अपने साथ लेकर निकलने की जानकारी छानबीन में सामने आई है. हिरासत में लिए गए पति ने गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात पुलिस के सामने स्वीकार की है.