ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी नहीं देने पर पति ने टीचर पत्नी को जिंदा जलाया, बेटी ने खोला राज - accused husband was dtc conducter

Begampur husband burnt wife alive : दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने संपत्ति अपने नाम कराने के लिए पत्नी को जिंदा जला दिया. मामले को पति हादसा दिखाने की फिराक में था. लेकिन उसकी 12 साल की बेटी ने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी.

बेगमपुर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
बेगमपुर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 2:32 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 6:11 PM IST

पति ने टीचर पत्नी को जिंदा जलाया

नई दिल्ली: दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति पर पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, आरोपी पति डीटीसी में कंडक्टर है. पत्नी एमसीडी स्कूल में शिक्षिका थी. आरोप है कि संपत्ति नहीं देने पर पति ने उसको जिंदा जला दिया. आरोपी ने गैस लाइन में रिसाव बताकर हत्या को हादसे का रूप देना चाहा, लेकिन दंपती की 12 साल की बेटी की गवाही से मामले का खुलासा हो गया. परिजनों के मुताबिक, महिला की शादी साल 2009 में झज्जर निवासी से हुई थी. परिजनों के मुताबिक महिला पोलियोग्रस्त थी.

शादी के कुछ समय बाद ही महिला एमसीडी के स्कूल में शिक्षिका के तौर पर चयनित हो गई. परिवार जैन नगर स्थित मकान में रहता था. दंपती को 12 साल और डेढ़ साल की दो बेटियां भी हैं. सोमवार सुबह करीब 7 बजे पति ने आग लगा दी. महिला पोलियोग्रस्त होने की वजह से वह भाग नहीं पाई और आग की लपटों में घिरने के बाद वह शोर मचाने लगी, तभी दोनों बच्चे भी उठ गए.

मां को बचाने के दौरान 12 वर्षीय बेटी और डेढ़ साल की बेटी भी झुलस गई. आग की लपटों में घिरा महिला का पति बाहर दौड़ता हुआ आया और लोगों से कहा कि आईजीएल पाइपलाइन में रिसाव से आग लग गई है. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और सभी घायलों को महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. दोनों बेटियों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन आरोपी 40 फीसदी तक झुलस गया है, इसलिए वह अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में व्यक्ति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या, चार दिनों तक शव के पास रहा मौजूद, ऐसा हुआ खुलासा

परिजनों के अनुसार, राजवीर शादी के समय डीटीसी में कंडक्टर था, लेकिन वह शायद ही कभी काम पर जाता था. उसने पत्नी का एटीएम कार्ड आदि भी अपने पास रख लिया था. बताया जाता है कि कि राजवीर अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों की पिटाई करता था. मिली जानकारी के अनुसार, उसने गुरुवार को पत्नी को उसके मायके वालों के सामने ही जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने उसकी बड़ी बेटी से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की हत्या, निजी स्कूल के कार्यालय में मिला शव

पति ने टीचर पत्नी को जिंदा जलाया

नई दिल्ली: दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति पर पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, आरोपी पति डीटीसी में कंडक्टर है. पत्नी एमसीडी स्कूल में शिक्षिका थी. आरोप है कि संपत्ति नहीं देने पर पति ने उसको जिंदा जला दिया. आरोपी ने गैस लाइन में रिसाव बताकर हत्या को हादसे का रूप देना चाहा, लेकिन दंपती की 12 साल की बेटी की गवाही से मामले का खुलासा हो गया. परिजनों के मुताबिक, महिला की शादी साल 2009 में झज्जर निवासी से हुई थी. परिजनों के मुताबिक महिला पोलियोग्रस्त थी.

शादी के कुछ समय बाद ही महिला एमसीडी के स्कूल में शिक्षिका के तौर पर चयनित हो गई. परिवार जैन नगर स्थित मकान में रहता था. दंपती को 12 साल और डेढ़ साल की दो बेटियां भी हैं. सोमवार सुबह करीब 7 बजे पति ने आग लगा दी. महिला पोलियोग्रस्त होने की वजह से वह भाग नहीं पाई और आग की लपटों में घिरने के बाद वह शोर मचाने लगी, तभी दोनों बच्चे भी उठ गए.

मां को बचाने के दौरान 12 वर्षीय बेटी और डेढ़ साल की बेटी भी झुलस गई. आग की लपटों में घिरा महिला का पति बाहर दौड़ता हुआ आया और लोगों से कहा कि आईजीएल पाइपलाइन में रिसाव से आग लग गई है. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और सभी घायलों को महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. दोनों बेटियों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन आरोपी 40 फीसदी तक झुलस गया है, इसलिए वह अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में व्यक्ति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या, चार दिनों तक शव के पास रहा मौजूद, ऐसा हुआ खुलासा

परिजनों के अनुसार, राजवीर शादी के समय डीटीसी में कंडक्टर था, लेकिन वह शायद ही कभी काम पर जाता था. उसने पत्नी का एटीएम कार्ड आदि भी अपने पास रख लिया था. बताया जाता है कि कि राजवीर अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों की पिटाई करता था. मिली जानकारी के अनुसार, उसने गुरुवार को पत्नी को उसके मायके वालों के सामने ही जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने उसकी बड़ी बेटी से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की हत्या, निजी स्कूल के कार्यालय में मिला शव

Last Updated : Mar 5, 2024, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.