कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक सप्ताह पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि पत्नी को भगा कर ले जाने का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया.
अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 6 मुकदमे : विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद चौधरी ने बताया कि इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें आरोपी नजर आए थे. अभियुक्त के भाई ने शिकायत में रंजिश का जिक्र किया था. ऐसे में मृतक के गांव के ही योगेश मीणा और नवीन मीणा उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया है. नवीन के खिलाफ पहले से कोटा शहर और कोटा ग्रामीण के अलग-अलग थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें जानलेवा हमला, मारपीट और अन्य मुकदमे हैं. वहीं, योगेश के खिलाफ बपावर थाने में दो मुकदमे मारपीट के दर्ज हैं. शेष आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
पढ़ें. पोते ने की दादी की हत्या, गहने बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ की अय्याशी
ऐसे दिया वारदात को अंजाम : पुलिस पूछताछ में योगेश मीणा ने बताया कि भगवान मीणा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक ढाबे से खाना लेकर डिलीवरी करने के लिए निकल रहा था. इस पर वो भगवान मीणा की तलाश में ढाबे पर पहुंचे. इसके बाद उसका पीछा करने लगे. भगवान मीणा जैसे ही विज्ञान नगर इलाके में सुनसान जगह पर पहुंचा, आरोपियों ने उसे रुकवाया, लेकिन भगवान अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर आगे भाग गया. इसके बाद नवीन ने चाकू की नोक पर एक बाइक सवार को रुकवाया और बाइक पर बैठकर आगे जाकर भगवान को पकड़ लिया. थोड़ी देर बाद योगेश और एक अन्य वहां पर पहुंच गया और भगवान मीणा के सिर पर डंडे और पाइप से वार किया. इसके बाद मौके से फरार हो गए.
पढ़ें. पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त की हत्या, सामने आई हैरान करने वाली कहानी
यह हुआ था घटनाक्रम : सीआई चौधरी ने बताया कि 22 अप्रैल की देर रात को थाना इलाके के हाड़ौती हॉस्पिटल के नजदीक झाड़ियों में एक युवक लहूलुहान हालत में मिला था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. आसपास के लोगों ने बताया था कि कुछ लड़के उसके साथ मारपीट करके फरार हुए हैं. व्यक्ति की पहचान जिले के बपावर थाना इलाके के दोबड़ा गांव 30 वर्षीय भगवान मीणा पुत्र ओमप्रकाश मीणा के रूप में हुई थी. परिजनों ने बताया था कि वह कोटा में फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है. परिजनों ने रिपोर्ट में यह हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट में पड़ोसी योगेश मीणा का नाम दिया.
15 दिन से वारदात को अंजाम देने के फिराक में : पुलिस ने बताया कि भगवान आरोपी योगेश की पत्नी को भगाकर ले गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बपावर कला थाने में दर्ज थी. इसी बात को लेकर योगेश और भगवान के बीच रंजिश थी. योगेश ने अपने दोस्त नवीन मीणा उर्फ बिट्टू को अपने साथ लिया और भगवान की हत्या की योजना बनाई. यह करीब 15 दिन तक भगवान का पीछा कर रहे थे. घटना वाले दिन 22 अप्रैल को योगेश ने अपने मित्र नवीन और एक अन्य को साथ लिया और वारदात को अंजाम दिया.