ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के शक में पत्‍नी की गला रेतकर हत्‍या, पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा - Geeta Colony Murder Case - GEETA COLONY MURDER CASE

द‍िल्‍ली के गीता कालोनी इलाके में एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी की गला रेत कर हत्‍या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला का दूसरे शख्‍स के साथ अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है.

delhi news
दिल्ली में हत्या (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2024, 10:22 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के गीता कालोनी इलाके में एक द‍िल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी की गला रेत कर हत्‍या कर दी. मृतक मह‍िला अपने पत‍ि से अलग रह रही थी. शन‍िवार शाम को आरोपी पत‍ि, मृतक मह‍िला से म‍िलने के ल‍िए उसके घर आया था. मह‍िला को घायलावस्‍था में स्‍वामी दयानंद अस्‍पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ द‍िया.

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक गीता कालोनी थाना पुल‍िस को शन‍िवार शाम 5.54 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी क‍ि गीता कॉलोनी में एक महिला के पति ने पत्नी की हत्या की है. इसकी सूचना म‍िलते ही गीता कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान मह‍िला कमरे के अंदर बंद थी. पुल‍िस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और घायल महिला को बाहर न‍िकाला. उसके पति इस वारदात को अंजाम देने के बाद दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था.

पुल‍िस टीम घायल मह‍िला को अस्पताल लेकर गई और वहां भर्ती कराया गया. डॉक्‍टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है क‍ि मह‍िला अपने पति से अलग रह रही थी और आज वह उससे मिलने के ल‍िए उसके घर आया था. यहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और आरोपी पत‍ि ने उसका रसोई के चाकू से गला रेत कर मौत के घाट उतार द‍िया. पुल‍िस ने इस मामले में आरोपी पत‍ि को पहले ही पकड़ ल‍िया है. पत्‍नी की हत्‍या के पीछे की वजह मृतक पत्‍नी के दूसरे शख्‍स के साथ अवैध संबंधों का शक बताया गया है. पुल‍िस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के गीता कालोनी इलाके में एक द‍िल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी की गला रेत कर हत्‍या कर दी. मृतक मह‍िला अपने पत‍ि से अलग रह रही थी. शन‍िवार शाम को आरोपी पत‍ि, मृतक मह‍िला से म‍िलने के ल‍िए उसके घर आया था. मह‍िला को घायलावस्‍था में स्‍वामी दयानंद अस्‍पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ द‍िया.

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक गीता कालोनी थाना पुल‍िस को शन‍िवार शाम 5.54 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी क‍ि गीता कॉलोनी में एक महिला के पति ने पत्नी की हत्या की है. इसकी सूचना म‍िलते ही गीता कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान मह‍िला कमरे के अंदर बंद थी. पुल‍िस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और घायल महिला को बाहर न‍िकाला. उसके पति इस वारदात को अंजाम देने के बाद दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था.

पुल‍िस टीम घायल मह‍िला को अस्पताल लेकर गई और वहां भर्ती कराया गया. डॉक्‍टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है क‍ि मह‍िला अपने पति से अलग रह रही थी और आज वह उससे मिलने के ल‍िए उसके घर आया था. यहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और आरोपी पत‍ि ने उसका रसोई के चाकू से गला रेत कर मौत के घाट उतार द‍िया. पुल‍िस ने इस मामले में आरोपी पत‍ि को पहले ही पकड़ ल‍िया है. पत्‍नी की हत्‍या के पीछे की वजह मृतक पत्‍नी के दूसरे शख्‍स के साथ अवैध संबंधों का शक बताया गया है. पुल‍िस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अवैध संबंध के शक में पत्‍नी को उतारा था मौत के घाट, दो द‍िन बाद पुल‍िस ने फरार पत‍ि को दबोचा

ये भी पढ़ें: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.