'दो दिन बाद बच्चों को और तुम्हें छोड़ दूंगी..' मोतिहारी में सनकी पति ने पत्नी को मार डाला - HUSBAND KILLED WIFE IN MOTIHARI
मोतिहारी में पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी है. आरोपी का कहना है कि पत्नी किसी और से शादी करना चाहती थी.
Published : Oct 11, 2024, 10:18 AM IST
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के लखौरा थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. पति को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. हत्या के बाद सनकी पति अपनी मृत पत्नी के शव के पास बैठा रहा.
पति ने पत्नी की हत्या की: जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पति को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.
15 साल पहले हुई थी शादी: मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. घटना लखौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की है. घटना के बारे में मृतका के चाचा ने बताया कि लड़की की शादी 15 साल पहले लखौरा थाना के युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही महिला का पति उसके साथ छोटी मोटी बात पर मारपीट करता था.
"कल ही लड़की से फोन पर बात हुई थी तो उसने फोन पर राशन की मांग की थी. बेटी की मांग पर उसके पिता और मैं राशन आदि लेकर आज आने वाले थे. तभी आज सूचना मिली कि उसके पति ने उसका गला काट कर उसकी हत्या कर दी है और हत्या करने के बाद वह शव के पास ही बैठ रहा."- मृतका के चाचा
पति का बयान: गिरफ्तार आरोपी पति ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध था. वह रात में दोनों बच्चों को घर में छोड़कर उससे मिलने गई थी. लौटने के बाद पूछने पर कहा कि दो दिन बाद अपने बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर लेगी.
"किसी और से शादी करने की बात कह रही थी. इसी बात से नाराज होकर उसका गला काट कर उसको मार दिया."- आरोपी पति
"एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर देने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचा तो महिला का खून से लथपथ शव घर में पड़ा था. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त दबिया को भी बरामद कर लिया है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- पंकज कुमार,थानाध्यक्ष,लखौरा थाना
ये भी पढ़ें
पति को पसंद नहीं था पत्नी का आर्केस्ट्रा में डांस करना, रच डाली हत्या की खौफनाक साजिश