गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड के खम्भा गांव में सम्पति देवी नामक महिला की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई. वहीं मृतका का पति ललितेश उरांव घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में कराया गया.
इस संबंध में मृतका के पिता पुनई उरांव ने रविवार को बताया कि उनकी बेटी सम्पति देवी और उनका पोता रामचंद्र उरांव शनिवार की रात 9:00 बजे बाड़ी के पास तार बाड़ देखने गए थे. इसी क्रम में उनके दामाद ललितेश उरांव ने उनकी बेटी की पिटाई शुरू कर दी. दामाद के साथ आए अन्य लोगों ने भी उनकी बेटी की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान उनकी बेटी के सिर पर टांगी से वार कर दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को मारने के बाद भी सभी वहीं खड़े रहे. वे डर से वहां नहीं गए. उन्होंने अपनी पत्नी को मौके पर भेजा. जहां उसके साथ भी मारपीट की गई. आत्मरक्षा में उनकी पत्नी ने दामाद पर रॉड से वार किया. जिसमें उनका दामाद घायल हो गया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दामाद ललितेश ने अपनी सास पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सास ने उसपर रॉड से हमला किया. जिसके कारण वह घायल हो गया. इसी के कारण उसके हाथ से उसकी पत्नी को टांगी लग गई और उसकी मौत हो गई.
मृतका के पुत्र रामचंद्र उरांव ने बताया कि मैं और मेरी मां बाड़ी में तार से किए गए बाड़ को देखने गए थे. इसी क्रम में मेरे पिता ललितेश उरांव पहुंचे. उनके साथ अन्य लोग भी थे. बिना कुछ कहे ही उन्होंने मेरी मां की पिटाई शुरू कर दी और टांगी से मारकर मां की हत्या कर दी. पुनई उरांव ने यह भी बताया कि उनके दामाद और बेटी 5 वर्षों से अलग रह रहे थे. मेरी बेटी अपने बेटे और बेटी के साथ मेरे ही घर में रहती थी. पिछले वर्ष मेरी बेटी ने भरण-पोषण खर्च को लेकर न्यायालय में केस किया था. इसी कारण यह हत्या की गई है.
घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद कर थाना ले आई. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मामूली विवाद में पत्नी ने कर दी पति की हत्या, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार - Murder In Khunti
यह भी पढ़ें: पांच राज्यों की पुलिस जिन्हें कर रही थी तलाश, गिरिडीह पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा, लाखों की ठगी कर चुके हैं अपराधी
यह भी पढ़ें: दुमका में जमीन विवाद में लोहे के हथियार से वार कर पड़ोसी की हत्या, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस