कानपुर: यूपी के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका उसे मरने के लिए मजबूर कर रहा है. कहता है, 'तुम्हारे नाम पर लोन ले रखा है, तुम मर जाओगी तो लोन माफ हो जाएगा. इसलिए मर जाओ'.
उसके मना करने पर पति ने उसे हाईवे पर ले जाकर तीन तलाक दे दिया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ काफी गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला का निकाह साल 2022 में मेराज नाम के एक युवक से हुआ था. महिला का आरोप है कि निकाह में दिए गए दहेज से मेराज के घर वाले खुश नहीं थे. जिसके चलते मिराज और उसके घर वाले आए दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित भी करते थे.
साथ ही उसके साथ मारपीट भी करते थे. आरोप है कि महिला गर्भवती हुई तो ससुरालीजनों ने बच्चे के लिंग की जांच भी कराई और गर्भ में कन्या होने पर उसे खाना-पीना भी देना बंद कर दिया था. इतना ही नहीं जब उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी तो उन्होंने उसे अस्पताल ले जाने से भी मना कर दिया.
जिस वजह से पेट में ही गंदगी फैल गई और बच्चा मृत पैदा हुआ. इस हादसे के बाद महिला अपने मायके चली गई थी. महिला का कहना है कि काफी समय के बाद पति मेराज उसके पास पहुंचा था. उससे माफी मांग कर साथ रहने को कहा था. इस पर वह उसके साथ ससुराल आ गई थी.
कुछ दिन बाद ही नशे की हालत में पति ने बताया कि उसने पीड़िता के नाम पर लोन ले रखा है. अगर वह मर जाएगी तो सारा लोन माफ हो जाएगा. आरोप है कि पीड़िता ने जब पति की बात नहीं मानी तो वह उसे मारते-पीटते हुए हाईवे पर ले गया और वहां पर फेक कर तीन बार तलाक बोलकर चला आया. इस घटना के बाद पीड़िता अपने माता-पिता के घर आ गई थी.
महिला का कहना है कि पति ने उसे फिर से फोन कर घर आने को कहा. उसके मना करने पर उसने अंतरंग पलों के वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस पूरे मामले में बेकमगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक मामले में पति समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.