ETV Bharat / state

बेटी पैदा होने पर पति ने महिला को दिया तीन तलाक, पुलिस ने दर्ज की शिकायत - Triple Talaq Case In Delhi - TRIPLE TALAQ CASE IN DELHI

दिल्ली के शाहीन बाग थाना क्षेत्र से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि बेटी पैदा होने पर उसके पति नाराज हो गए और तीन तलाक दे दिया. साथ ही घर से भी बाहर निकाल दिया.

delhi news
दिल्ली में तलाक का मामला (GFX)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 4, 2024, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मुस्लिम समाज में तीन तलाक को खत्म करने के लिए कानून बनाया था, जिसको लेकर देश में खुब सियासत हुई थी. तीन तलाक के रोकथाम के लिए कानून बनने के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है. ताजा मामला दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके का है. जहां एक महिला ने शाहीन बाग थाने में शिकायत दी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके पति ने उसको तीन तलाक दिया है और उसको घर से निकाल दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, शाहीन बाग थाना क्षेत्र में एक महिला को बेटी पैदा होने पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. महिला के मुताबिक, बेटी होने से उसका पति नाराज हो गया और इस बात से खफा पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. इस मामले में पीड़िता ने शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला द्वारा शिकायत में कहा गया है कि मेरी शादी शाहीन बाग में रहने वाले युवक से जून 2023 में हुई थी. शादी के बाद मुझे एक बेटी भी हुई.

बेटी होने के बाद मुझे पति ने तीन तलाक दे दिया और तब से मेरे साथ गलत व्यवहार किया जाता है. मुझे घर से भी निकाल दिया. मेरे ससुराल वाले भी इसमें शामिल हैं. मुझे पति ने तलाक का नोटिस दे दिया. पति और ससुराल वालों से मेरी जान को खतरा है. मैं अपनी छोटी बेटी को लेकर कहां जाऊं. फिलहाल पुलिस ने महिला को उसके घर में प्रवेश करवा दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रिपल तलाक के दो मामले आए सामने, दोनों महिलाएं घरेलू हिंसा मामले में सुनवाई के लिए आई थीं कोर्ट

ये भी पढ़ें: बीवी ने किडनी देकर अपने भाई की जान बचाई, भड़का शौहर: 40 लाख रुपये मांगे, नहीं दे पाई तो दुबई से बोल दिया तलाक

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मुस्लिम समाज में तीन तलाक को खत्म करने के लिए कानून बनाया था, जिसको लेकर देश में खुब सियासत हुई थी. तीन तलाक के रोकथाम के लिए कानून बनने के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है. ताजा मामला दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके का है. जहां एक महिला ने शाहीन बाग थाने में शिकायत दी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके पति ने उसको तीन तलाक दिया है और उसको घर से निकाल दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, शाहीन बाग थाना क्षेत्र में एक महिला को बेटी पैदा होने पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. महिला के मुताबिक, बेटी होने से उसका पति नाराज हो गया और इस बात से खफा पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. इस मामले में पीड़िता ने शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला द्वारा शिकायत में कहा गया है कि मेरी शादी शाहीन बाग में रहने वाले युवक से जून 2023 में हुई थी. शादी के बाद मुझे एक बेटी भी हुई.

बेटी होने के बाद मुझे पति ने तीन तलाक दे दिया और तब से मेरे साथ गलत व्यवहार किया जाता है. मुझे घर से भी निकाल दिया. मेरे ससुराल वाले भी इसमें शामिल हैं. मुझे पति ने तलाक का नोटिस दे दिया. पति और ससुराल वालों से मेरी जान को खतरा है. मैं अपनी छोटी बेटी को लेकर कहां जाऊं. फिलहाल पुलिस ने महिला को उसके घर में प्रवेश करवा दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रिपल तलाक के दो मामले आए सामने, दोनों महिलाएं घरेलू हिंसा मामले में सुनवाई के लिए आई थीं कोर्ट

ये भी पढ़ें: बीवी ने किडनी देकर अपने भाई की जान बचाई, भड़का शौहर: 40 लाख रुपये मांगे, नहीं दे पाई तो दुबई से बोल दिया तलाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.