कानपुर: सऊदी अरब से एक पति ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. कानपुर साउथ के नौबस्ता की रहने वाली पीड़ित महिला ने जब नौबस्ता थाने में पूरे मामले की शिकायत की, तो नौबस्ता पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.
कानपुर साउथ के नौबस्ता क्षेत्र के मछरिया इलाके की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने नौबस्ता थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसने दूसरा निकाह किया है. उसका पति सऊदी अरब में काम करता है. सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉल करके उसने तीन तलाक दे दिया. वहीं उसने बताया, कि मेरे पहले पति शाहरुख के इंतकाल के बाद मेरी इससे मुलाकात हुई थी. वहीं महिला की शादी के लगभग 4 साल बाद उसके पति का इंतकाल हो गया था. उसके कोई बच्चे भी नहीं थे. जिसके बाद महिला की मुलाकात मोहम्मद समीर से हुई और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई.
इसे भी पढ़े-सऊदी अरब से 3-तलाक; ससुराली बना रहे हलाला का दबाव - Online Triple Talaq
21 फरवरी 2022 को दोनों ने शादी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद ही पता चला, कि उसका पति मोहम्मद समीर पहले से शादीशुदा है. उसकी 9 साल की एक बच्ची भी है. वहीं, जब पीड़िता ने समीर के घर वालों को इस बात की जानकारी दी, तो समीर के भाइयों और बहन ने कहा कि उसकी पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका है. इसके बाद ही तुम्हारे साथ शादी हुई है. वही इन्हीं बातों को लेकर रोज घर में झगड़ा हुआ करता था. साथ ही पीड़िता को कम दहेज लाने के लिए बार-बार बातें भी सुनाई जाती थी.
मोहम्मद समीर के सऊदी अरब जाने के बाद मोहम्मद समीर के घर वाले पीड़िता को बहुत परेशान करते थे. साथ ही मोहम्मद समीर भी फोन से उसको गाली गलौज करता और बार-बार तलाक की धमकी भी देता था. इसके बाद एक दिन मोहम्मद समीर ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉल करके अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़िता ने बीती 27 अक्टूबर को अपने पति अपने देवर और नंद के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
इस पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, कि पीड़ित महिला की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जांच अनुसार विधि कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-अमेठी टीचर परिवार हत्याकांड, आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, रायबरेली में एक साथ जलीं 4 चिताएं - Amethi teacher family murder case