ETV Bharat / state

पलामू में एक शख्स ने उठाया खौफनाक कदम! पहले पत्नी को काटा, फिर कर ली आत्महत्या - husband first killed his wife - HUSBAND FIRST KILLED HIS WIFE

Murder in palamu. पलामू में एक शख्स ने मामूली विवाद में खौफनाक कदम उठाया. शख्स ने पहले पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद की भी जान दे दी. घटना पिपरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

HUSBAND FIRST KILLED HIS WIFE
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 1:06 PM IST

पलामूः जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर डाली और उसके बाद आत्महत्या कर ली. मृतक दंपती के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. यह घटना पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के बभंडी गांव की है.

दरअसल बुधवार की रात उपेंद्र राम और उसकी पत्नी सविता देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट के बाद उपेंद्र राम ने सविता देवी की गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली.

गुरुवार के अहले सुबह जब परिजन घर में गए तो देखा कि दोनों का शव पड़ा हुआ है. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पिपरा थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पिपरा थाना के प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार उपेंद्र राम ने पहले पत्नी की हत्या की है उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और रो रो कर उनका बुरा हाल है.

पलामूः जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर डाली और उसके बाद आत्महत्या कर ली. मृतक दंपती के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. यह घटना पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के बभंडी गांव की है.

दरअसल बुधवार की रात उपेंद्र राम और उसकी पत्नी सविता देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट के बाद उपेंद्र राम ने सविता देवी की गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली.

गुरुवार के अहले सुबह जब परिजन घर में गए तो देखा कि दोनों का शव पड़ा हुआ है. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पिपरा थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पिपरा थाना के प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार उपेंद्र राम ने पहले पत्नी की हत्या की है उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और रो रो कर उनका बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः

जमीन विवाद में भाई ने भाई की गला रेतकर की हत्या! जांच में जुटी पुलिस - Murder in Palamu

पहले पत्नी की हत्या की फिर शव के साथ मासूम बेटी को भी जिंदा फेंक दिया तालाब में, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Murder Case Of Mother And Daughter

12 बच्चों में आठ की हुई थी मौत ! बहु पर भी रखता था गलत नजर, पत्नी ने पति को टांगी से काट कर उतारा मौत के घाट - Sommar Bhuiyan murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.