बरेली : जिले के भुता थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान विवाद के बाद पति ने पत्नी की फरसे से हमला कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आई है कि पति पत्नी पर शक करता था. दंपति के 5 बेटियां हैं. मां की मौत से उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
गांव अंगदपुर खमरिया में रमेश चंद्र पत्नी राजेश्वरी (35) और पांच बेटियों के साथ रहता है. रमेश का पत्नी राजेश्वरी से आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था. मंगलवार शाम राजेश्वरी घर में खाना बना रही थी. बताते हैं कि इसी दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में रमेश चंद्र ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे राजेश्वरी की मौत हो गई.
बताया जा रहा है जिस समय राजेश्वरी पर हमला किया गया, उस वक्त सभी बेटियां घर में ही मौजूद थीं. मां की हत्या देख बेटियां चीखने लगीं. चीखपुकार सुन आसपास के लोग एकत्र हो गए. पुलिस के मुताबिक छानबीन में पता चला है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसी को लेकर दोनों में झगड़ा भी हुआ करता था. राजेश्वरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. पांच बेटियों में सभी की उम्र 5 से 13 साल के बीच है.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त फरसा भी बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : बरेली में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस को हत्यारे की तलाश