झांसी: जिले के टोड़ी फतेहपुर इलाके में घर में घुसकर पति-पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार किया गया. हमले से दहशतजदा दंपति जब घर से बाहर निकलकर भागे तो हमलावर ने लोगों के सामने ही दोनों को मार डाला. इस दौरान दंपति के बच्चे सहमे हुए से यह सब देखते रहे. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि परिजनों का कहना है कि आरोपी के साथ उसके परिवार के लोग भी हत्याकांड में शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि हत्याकांड के पीछे आरोपी का मकसद क्या था.
कुटोरा गांव निवासी कैलाश नारायण ने बताया कि उनका बेटा पुष्पेंद्र (40) और बहू संगीता (35) घर अपने बच्चों के साथ थे. मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे गांव के ही एक युवक ने घर का दरवाजा खटखटाया. वह तलवार लेकर पहुंचा था. जैसे बेटे-बहू ने दरवाजा खोला, युवक ने अपने परिवार साथ दोनों पर तलवार से हमला कर दिया. उस वक्त दोनों बच्चे भी घर में थे. हमले से घबराए दंपति बचने के लिए बाहर की ओर भागे. लेकिन हमलावर ने पीछा नहीं छोड़ा. इधर दंपति की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भी जमा हो गए.
बताते हैं कि हमलावर ने गांव के लोगों के सामने ही दंपति को तलवार से काट डाला. इसके बाद आरोपी युवक समेत अन्य लोग मौके से फरार हो गए. सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पति-पत्नी को गुरसराएं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. युवक ने घटना को अंजाम क्यों दिया, इसका पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : झांसी में युवक ने की आत्महत्या, घटना से पहले पोस्ट किया वीडियो, फूट-फूटकर रोया